Wednesday, September 12, 2018

नेटवर्क मार्केटिंग में लोग असफल क्यों होते हैं?

Why People Fails in Network Marketing Business? 


नेटवर्क मार्केटिंग मे अगर आपको सफलता चाहिए तो एक-दो साल से कुछ नहीं होने वाला आपको कम से कम पांच साल देना होगा। क्योंकि अगर आपको 10 हजार से 15 हजार कमाना है तो आज के दौर मे आपको कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है। 10-15 हजार कमाने के लिए भी अपने जीवन के 12 वर्ष हमे सिखना पडता है। इंजीनियरिंग करने के लिए भी 12वीं के बाद 4 साल और सिखना होता है। उसके बाद भी आपकी तनख्वाह आपकी काबिलियत पर तय की जाती है। यानि 20-25000 की नौकरी के लिए भी हमें 16 साल सिखना पडता है। अगर एक साल फेल हो भी गए तब भी हम दुसरे साल प्रयत्न करते हैं। 

कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग मे असफल इसलिए हो जाते हैं क्योंकि वो सिखना नहीं चाहते। आपको अपने जीवन के तीन से पांच साल नेटवर्क मार्केटिंग मे सिखना होगा। अगर आपने नेटवर्क मार्केटिंग मे सिखते हुए तीन से पांच साल काम कर लिया तो आपको सफल होने से इस दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। 

आइये हम कुछ कारणों को समझें कि क्यों लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में असफल होते हैं :- 

1) विश्वास नहीं होता - अपने आप पर और कंपनी पर 
जब आपको अपने आप पर विश्वास ही नहीं होगा तो आप किसी दुसरे को भी विश्वास के साथ कंपनी का प्लान या बिजनेस नहीं दिखा सकेंगे। जब आपमे विश्वास की कमी होगी सुनने वाला भी आप पर विश्वास नहीं कर सकेगा और आपके साथ काम करने तो तैयार नहीं होगा। जब लोग आपके साथ काम करना नहीं चाहेंगे और आपको मना कर देंगे तो फिर आप हताश होकर धीरे धीरे ये काम बंद कर देंगे और फिर आप ही कहते फिरेंगे कि ये बढ़िया काम नहीं है और इसे नहीं है जबकि हकीकत यह है की आपने वैसा नहीं किया होता है जैसा कंपनी ने बताया या ट्रेनिंग दी होती है। 

2) सब की नेगेटिव बाते सुनते हैं और उनकी बातों में जल्दी आ जातें हैं 
जो लोग इस बिजनेस में सफल नहीं होते हैं या वो जो इस बिजनेस में लालच में आकर गलत कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं और बाद में धोखा खाते हैं वो सब नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में सबसे बुराई करते हैं जबकि हकीकत में ऐसा होता नहीं है। जब आप एक सही कंपनी के साथ भी जुड़कर काम करेंगे तो भी वही लोग आपको गलत साबित करने के लिए कुछ भी करेंगे। यहाँ आपको अपने विवेक का सुनना होता है और अपने सीनियर की बात सुननी चाहीए ना कि उनकी जो आपके काम, आपकी कंपनी आपके बिजनेस प्लान के बारे में कुछ नहीं जानते। 

3) शर्म आती हैं, कि कैसे बताएं इस बारे में या सोचते हैं कि कोई ना बोल देगा तो कितनी बेइज्जती होगी 
कुछ लोग सोचते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग एक बेकार का काम है पर किसी ना किसी कारण से वो कंपनी में जुड़ जाते हैं। ऐसे लोग आगे काम नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों को अगर सफल होना है तो फिर उनको अपनी सोच बदलनी ही होगी तभी वो काम कर सकेंगे। जब आप किसी को बिजनेस प्लान समझाने जाते हैं तो ये मत सोचिये कि वो आपके साथ जुड़ जाएगा तो आपका भला होगा क्योकि इसमें आपका जो होना है वो तो होगा ही पर अगर सामने वाला इस से जुड़ जाता है तो उसका Future सुधर जाएगा। उसकी आने वाली पीढ़ी भी आपका शुक्रगुजार होगी कि आपने उन्हें ये मौका दिया। यह एक बहुत बड़ी बात है। सबकुछ आपके सोच पर निर्भर करता है कि आप क्या सोचते हैं अपने काम के बारे में। अपने काम को प्यार कीजिए और इसकी अहमियत समझिये। 

एक बार मैं एक आदमी से मिला। पूछने पर उसने बताया की वो एक टिम्बर बिजनेस में है। आगे पूछने पर उसने बताया की उसका बिजनेस फिरायालाल के पास में है। मैंने बोला कि फिरायालाल के पास तो कोई टिम्बर का शोरूम नहीं है। तब उसने बताया की वो फिरायालाल के पास दातुन बेचता है। ये होता है अपने काम से प्यार और उसकी इज्जत करना। सबकुछ आपके सोच पर ही निर्भर करता है। 

4) कंटिन्यू काम नहीं करते... 
जैसे- जॉब करने वाला, पस्ती वाला, दूध बेचने वाला, अख़बार वाला, स्टूडेंट, आर्टिस्ट, डॉक्टर... ये सब अगर सप्ताह-दस दिन में एक बार या महीने में एक बार अपना काम करेंगे तो क्या चलेगा? जवाब अगर ना हैं तो आप समझ सकते हैं कि फिर आपका कैसे चलेगा। इसमें आपको लगातार लगे रहना होगा। 

5) दो लोगो की ना सुनकर.. काम बंद करदेते हैं, 
 और लड़ने लग जाते हैं.. जैसे करोड़ो डूब गए हैं... ये नहीं देखते... एक फर्नीचर के शोरूम वाला, रेस्टॉरेंट वाला, कपड़े के शोरूम वाला, ब्यूटी पार्लर वाला.. लाखो रुपए डालता हैं.. फिर भी बिज़नस पहले दिन से शुरू नहीं होता .. वो कम से कम 3 साल अपने बिज़नस को देता हैं... तब जाकर वो किसी फैसले पे आता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्, डॉक्टर, एक्टर, वकील आदि भी पढ़ाई करने के बाद भी 5 से 6 साल स्ट्रगल करते हैं..तब जाकर कही सेट होते हैं। आपको पॉजिटिव रहकर पुरे जोश और धीरज के साथ काम करना चाहिए और सबसे जरुरी है कि आप अपने आप में झांको और अपनी कमियों को दूर कर के कामयाब बनो। तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। 

सफलता या असफलता यह तो आपकी मेहनत पर निर्भर है। नेटवर्क मार्केटिंग मे काम करते हुवे तीन से पांच साल मे आप एक अच्छे इंसान बनने के साथ-साथ एक सफल लीडर भी बन जाएंगे। आज ही नेटवर्क मार्केटिंग से जुड कर अपने भविष्य का खुद निर्माण किजिये।

 जीतने तक संघर्ष जारी रख सकने का माद्दा रखने वाले लोग अक्सर जल्दी ही जीत जाया करते हैं।
यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में अपना कैरियर तलाश रहे हैं तो फिर हमसे जरुर कांटेक्ट कर जानकारी प्राप्त करें। हमारी कंपनी 14 सालों में लाखो आम लोगों को ख़ास बना चुकी है।
एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है।
हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

================xxx================
इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे।
================xxx================

इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :-