Monday, December 24, 2018

जब भी सोचो बड़ा ही सोचो

Always Think Big



मैं अपने एक मित्र के साथ बैठा बातें कर रहा था। बातों–बातों में उसने अपनी फॅमिली के किसी Great Achiever के बारे में बताया और फिर थोड़ा उदास हो के कहा, “मैंने अपने छोटे-छोटे सपने तो पूरे कर लिए...…पर बड़े सपने बाकी हैं?” 

मैंने कहा, “तुमने बड़े सपने अभी तक देखे ही कहाँ कि उसे पूरे करोगे?” 

दोस्तों, ये बात दरअसल हममें से ज्यादातर लोगों पे लागू होती है कि हम बड़े सपने देखते ही नहीं हैं, उसे पूरा करना तो बहुत दूर की बात है…आप सड़क पर चलते हुए कोई बंगला देखें और कहें की मेरे पास भी एक दिन ऐसा ही बंगला होगा और फिर उस बारे में भूल कर आराम से सो जाएं तो ये कोई सपना नहीं हुआ। 

Dr. A.P.J. Abdul Kalam ने कहा है - 

“Dreams are not those you have while sleeping, but those that don’t let you sleep.” 
“सपने वो नहीं होते जो आप सोते वक़्त देखते हैं, बल्कि वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते” 

एक आम Indian का सबसे बड़ा सपना बस इतना बड़ा ही होता है -- एक अच्छी सी जॉब, अपना घर, एक चार चक्का गाड़ी…और बस ऐसी ही छोटी-मोटी कुछ चीजें। 

आपने बिलकुल सही समझा, मैं इन्हें छोटी चीजें ही मानता हूँ। ये तो अभी तक करोड़ों लोग कर चुके हैं, अगर आप भी अपनी पूरी ज़िन्दगी बस यही प्राप्त करने में लगा देंगे और प्राप्त कर भी लेंगे तो कौन सा बड़ा काम कर लेंगे? 

अगर भौतिक सुख-सुविधाएं जुटाने की ही बात है तो एक छोटे से घर की जगह एक बड़े से बंगले के बारे में सोचिये, या एक बड़ा सा अपार्टमेंट बनाने के ख्वाब देखिये, एक छोटी सी गाड़ी में घूमने की जगह Luxury Cars की Fleet खड़ी करने के बारे में सोचिये। साधारण आदमी की तरह सोचेंगे तो एक साधारण आदमी की तरह ही ज़िन्दगी बिता देंगे। पैसा जोड़ते … खर्चे काटते और अपनी खुशियों को Sacrifice करते… 

दोस्तों अगर मै अपने आस-पास देखता हूँ तो मुझे एक्का-दुक्का लोग ही ऐसे दिखते हैं जो अपनी Dream Life या एक Ideal Life जी रहे हैं। मेरे लिए ये कोई परेशानी की बात नहीं है, पर जो बात मुझे चिंतित करती है वो ये है कि बहुत कम लोग ही अपनी Ideal Life के बारे में सोचते हैं, और उससे भी कम उसे पाने का प्रयास करते हैं। 

Ideal Life से मेरा मतलब है एक ऐसी ज़िन्दगी जो आपके लिहाज़ से सबसे अच्छी हो, आपकी मनचाही हो और जिसे आप सच में ही Enjoy करें। 

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी Ideal Life कैसी होनी चाहिए? नहीं,... तो अभी से सोचना शुरू कर दीजिए। जिंदगी इतनी लम्बी नहीं है कि आप इस ज़रूरी काम को टाल सकें। आपकी Ideal Life कोई ऐसी चीज भी नहीं है कि इसे आज सोचा और कल प्राप्त कर लिया। इसमें सालों लग सकते हैं या एक दशक भी। पर जब कभी भी आप अपने Ideal Life को पा लेंगे, आप दुनिया के सबसे खुशहाल लोगों में से एक होंगे। इसलिए आपको आज से ही इस ओर कदम बढ़ाना होगा। 


अगर मैं अपनी बात करूँ तो फिलहाल मैं भी अपनी Ideal Life से दूर हूँ, पर इतना ज़रूर है कि मैं ये जानता हूँ कि मेरी Ideal Life कैसी होगी और मैं तेजी से उसकी तरफ बढ़ रहा हूँ और शायद अगले दो – तीन सालों में वो Reality होगी। 

मेरे विचार से यदि आपको जानना है कि आपका आदर्श जीवन कैसा होगा तो आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर अपने अंदर ढूँढने होंगे: 

· आप अपनी ज़िंदगी कहाँ बीताना चाहते हैं? 

· क्या करते हुए बीताना चाहते हैं? 

· किन लोगों के साथ बीताना चाहते हैं? 

और ये ध्यान रखना होगा कि इन प्रश्नों के उत्तर आपके अंदर की आवाज़ हैं ना की Society को Impress करने के लिए कही गयी बातें। 

आखिर बड़ा सोचने में मुश्किल क्या आती है? 

जब आप Motivate होते हैं तो आप बड़ा सोचने लगते हैं, जैसे कि मेरी Life Grand होगी, मैं बहुत बड़ा मुकाम हांसिल करूँगा….पर जैसे ही थोडा वक़्त बीतता है आपका जोश ठंडा पड़ने लगता है…अन्दर से आवाज़ आती है … अरे इतना कहाँ हो पायेगा … ये तो बहुत मुश्किल है आदि … 

आपके अन्दर की यह आवाज़ दरअसल सालों से छोटा सोचते रहने के कारण है … आपको Deliberately इसे बदलना होगा … और ये तभी संभव है जब आप इस आवाज़ के बावजूद बड़ा सोचते रहिये … जो करना चाहते हैं उसे Visualize करते रहिये … उसे अपनी Success Diary में लिखते रहिये …. 

जब आप ऐसा करेंगे तो एक दिन आपके अन्दर की आवाज़ भी बदल जाएगी और वो आपकी सोच की हाँ में हाँ मिलाने लगेगी और तब आप उसे हकीकत में बदलता देख पायंगे। 

कुछ दिनों पहले मैं एक Bakery Shop के सामने से गुजर रहा था … मैंने देखा कि वहाँ का Guard फटे-चीथड़े कपड़ों में खड़े 8-10 साल के तीन लड़कों को धुत्कार के भगा रहा था……क्यों है ऐसा……आज भी हमारे देश में कोई इतना गरीब क्यों है कि अपना पेट भी नहीं भर सकता…क्यों नहीं सोचते हम सब बड़ा क्यों नहीं ख़तम करते अपनी Mediocrity को और बदल डालते हैं अपनी और इस देश की तकदीर को??? 

भला हम कैसे आँखें मूँद सकते हैं इन सबसे, हमारा Luck था कि हम अच्छे घरों में पैदा हुए वर्ना उन तीन लड़कों में से एक मैं भी हो सकता था … एक आप भी हो सकते थे … क्या ऐसा नहीं हो सकता कि कम से कम Basic चीजों के लिए कोई इस बात पर निर्भर ना करे कि वो किस घर में पैदा हुआ है! 

आप अच्छे हैं ये अच्छा है पर आप छोटा सोचते हैं ये बुरा है … इसलिए अपनी सोच को बड़ा कीजिये … हो सकता है आपको इसकी ज़रुरत न हो पर करोड़ों हैं जिन्हें इसकी ज़रुरत है … ईश्वर ने आपको काबिल बनाया है तो उसके इस तोहफे को बेकार मत जाने दीजिये …. उठिए.... चलिए और कुछ बड़ा कीजिये!!! 

जिस भी बारे में सोचिये हमेशा बड़ा ही सोचिए 

हो सकता है कि आप Materialistic चीजों में ज्यादा Believe नहीं करते हों … और कहें कि मैं इन सबके चक्कर में नहीं पड़ता … सब मोह–माया है ….and all that… OK …ये आपका View Point है … और इसमें कोई बुराई नहीं है … बशर्ते, ऐसा न हो कि आपके पास पैसे नहीं हैं इसलिए आप ये Show करें कि आपकी Life में पैसों की Importance नहीं है … at least you should be sincere with yourself. 

खैर, चलिए मान लिया कि Genuinely आपकी life में Materialistic चीजों की Importance नहीं है … तो फिर आपके लिए बड़ा क्या है? शायद आप कहें कि, “मेरे लिए समाज सेवा करना बड़ा है। मैं अपने खर्चे पर हर साल दो बच्चों को पढ़ाता हूँ”, और इसे आप बड़ा मान लें…. but again “2” एक बहुत छोटा Number है, ऐसा काम कर के हो सकता है कि आप मन ही मन लोगों से प्रशंसा पाना चाहें … बहुत लोग इसके लिए आपकी प्रशंसा करेंगे भी पर मैं नहीं करूँगा …… मैं पूछुंगा कि सिर्फ ‘2’ ही क्यों? क्यों नहीं आप “200” या “2000” बच्चों को पढ़ाते हैं? 

हो सकता है कुछ लोग सोचें की भाई ये बन्दा कम से कम दो लोगों को तो पढ़ा रहा है … और लोग तो वो भी नहीं कर रहे हैं और मैं उसे Appreciate करने की बजाये उससे सवाल कर रहा हूँ ??? 

हाँ, क्योंकि मेरी नज़र में ये बहुत Important बन्दा है, ये 99% लोगों से अलग है … इसने अपने शौक पीछे रख दो लोगों की जिंदगियां बनायीं है, पर ये आदमी छोटा सोचता है … अगर इसकी सोच भी बड़ी हो जाए तो हम एक बड़ा बदलाव देख सकते हैं …. 

आज वो सिर्फ दो लोगों को पढ़ा रहा है … क्योंकि उसने सिर्फ दो को ही पढ़ाने के बारे में सोचा था … एक बार नहीं बल्कि हज़ार बार सिर्फ और सिर्फ दो को ही पढ़ाने के बारे में सोचा था … अगर इसने 200 के बारे में सोचा होता तो आज वो 200 को पढ़ा रहा होता, ज़रूरी नहीं है अपने पैसों से, वो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, या NGOs की मदद लेता लेकिन अगर वो 200 के बारे में सोचता तो आज दो सौ बच्चों को पढ़ा रहा होता और मेरा उससे सवाल करने का यही Reason है … मैं चाहता हूँ हर वो व्यक्ति जो अच्छा सोचता है वो बड़ा भी सोचे … 

2 और 200 के सवाल पर एक और Common बात सामने आती है; लोग कहते हैं ….” अगर हर आदमी दो–दो गरीब बच्चों को पढ़ा दे तो यह समस्या हल हो जायेगी !!” 

पर हकीकत ये है कि न कभी हर आदमी दो-दो बच्चों को पढ़ायेगा और न इस तरह से कभी समस्या हल होगी … ऐसा होना होता तो कब का हो चुका होता, इसलिए जो कर रहे हैं उन्हें ही बड़ा और बहुत बड़ा करना होगा। 

दोस्तों, बुरे लोगों का बड़ा और अच्छे लोगों का छोटा सोचना एक समस्या है …. बहुत ही बड़ी समस्या है …. बुरा सोचता ही है कि 1 करोड़ का Fraud कर दें अच्छा सोचता है कि मेहनत से 1 लाख रूपये बना लें …. बुरा सोचता है की 10000 लोगों की ज़िन्दगी तबाह कर दें … अच्छा सोचता है की 10 लोगों की ज़िन्दगी संवार दें ….क्यों?

अब आपका हितेषी होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करूँगा कि यदि आपको कुछ समझ में ना आया हो या मन में अब भी कोई शंका-सवाल हो तो मुझ से बात करें और अपने सारे शंका-सवाल का समाधान कर लें और Vestige को अपना मुख्य काम ना भी माने तो भी कम से कम इसको प्लान - बी की तरह जरूर ले कर चलें। सफलता बाहें फैलाय आपका इंतजार कर रही है। देरी है तो बस आपके द्वारा एक फैसला लेने का। 

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?

तुरंत हमसे संपर्क कीजिए और अपने सपनो को सच होते हुवे देखिये.


अहमद - 8580120206

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9      या      अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प पर ये जानकारी Whatsapp (8580120206) के माध्यम से दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।