Thursday, September 27, 2018

Vestige में अपनी Team बनाने के 12 गुरुमंत्र



Twelve Steps to Build Your Team in Network Marketing 

अगर आप Vestige कंपनी से जुड़े हैं और काम की शुरुवात करने के बारे मे सोच रहे हैं तो अब आपके लिए अपनी Team बनाना बहुत ही जरुरी है। यही नहीं Vestige के अतिरिक्त किसी अन्य Field में भी आप चले जाये तो बिना एक अच्छी Team बनाए आप उस Field में सफल नहीं हो सकते है। अगर आप एक ऑफिस भी चला रहे हैं तो भी एक अच्छी Team बनाना बेहद जरुरी है क्योंकि Team Work के बिना हम बड़ी सफलता नहीं प्राप्त कर सकते। 

आज हम यहाँ टीम बनाने के 12 गुरुमंत्र सीखेंगे जो आपको Vestige बिजनेस के साथ जीवन के हर फील्ड मे एक अच्छी Team बनाने में पूरी मदद करेगी और आपको सफलता की ओर लेकर जाएगी। 

1. Always Be Happy and Excited [हमेशा खुश और उत्साहित रहें]: 

अगर आप अपने लिए एक अच्छी टीम खड़ी करना चाहते है तो सबसे पहले आपको खुश रहना होगा। आप खुश रहेंगे तो आपके खुश रहने के कारण जो भी आपके साथ रहेगा वह आपसे बहुत ही प्रभावित होगा क्योकि आज हर कोई किसी ना किसी Tension में रहता ही है। जो भी आपको देखेगा वह सबसे पहले आपके Happy Nature से Impress होगा और कहा भी जाता है कि "First Impression is the Last Impression"। जब आपका पहला Impression किसी पर अच्छा रहेगा तो वह आपसे घुलने मिलने में ज्यादा समय नहीं लगाएगा। आपके Happy Nature की वजह से कोई भी नया व्यक्ति बिना किसी झिझक के अपनी समस्या और अपने Doubts आपके सामने रख पायेगा और आप आसानी से जान पाओगे कि सामने वाला व्यक्ति क्या सोच रहा है। 

यहाँ ध्यान देना जरूरी है कि Happy रहने का मतलब Funny बनना नहीं है। अगर आप Funny लगेंगे तो सामने वाला भी आपकी बातो को हँसी में टाल देगा, इसलिये Be Genuine, Be Happy. 

2. Be Prepared for New Guys [नए व्यक्ति के लिए तैयार रहें]: 

अपनी टीम बनाने के लिए आपको पहले से तैयारी कर के रखनी होगी। यदि आप किसी नए व्यक्ति से मिलने वाले हो तब आपको विशेषरूप से तैयार रहना होगा कि सामने वाला क्या-क्या सवाल कर सकता है? हर सम्भावित सवाल का जवाब आपके पास होना चाहिये, आपको अपना बिजनेस प्लान या प्रेजेंटेसन कितनी देर में पूरा करना है? और क्या-क्या बाते Highlight करनी है? आपके कपड़े और जूते आदि सभी तैयार है या नहीं? आपको हर चीज की तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए क्योकि "First Impression is the Last Impression॰"


3. Meet New Guys with Confidence [नए व्यक्ति से Confidence के साथ मिले] 

जब भी हम किसी नए व्यक्ति से मिलते है तो हमे पुरे आत्मविश्वास के साथ मिलना चाहिए। सामने वाला यह देख कर भी हमारे साथ जुड़ने को तैयार हो जाता है कि हम हमारे काम को लेकर कितने Confident है। आपका जो भी बिजनेस प्लान या प्रेजेंटेसन हो वह भी पुरे विश्वास के साथ नए व्यक्ति के सामने रखे। यह ध्यान रखे कि किसी भी चीज या प्लान को बताने से पहले आपको खुद उस कंपनी या प्लान के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। जब सारा Concept पहले आपके दिमाग में Clear होगा तो ही आप किसी को वह Concept ठीक से समझा सकोगे और उनके सभी सवालों के जवाब भी दे सकोगे। 

कृपया ध्यान दें कि अपने प्रेजेंटेसन या प्लान को बताते समय कभी भी झुठ का सहारा ना लें या कोई झूठा वादा ना करे। नहीं तो सच्चाई पता चलने पर कोई भी आप पर दोबारा विश्वास नहीं करेगा। 

4. Make him/her Comfortable [नए व्यक्ति को Comfortable महसूस कराये] 

जब कोई भी New Prospect आपके साथ रहें, उसे Comfortable और Relax Feel करवाये, वह इस काम में नया है, आप उसके लिए अजनबी है, उसे नहीं पता है कि अब क्या होगा या क्या बताया जायेगा इसलिए आप उसे Comfortable करने की कोशिश करे। इसके लिए आप उसके साथ Jokes Share कर सकते है या कुछ Personal बातें कर सकते है। Business Opportunity बताने के पहले कोशिश करे कि उसके साथ बात करने के लिए आप एक अच्छा माहोल बना सकें। जिससे वह आपकी बातो को और ध्यानपूर्वक सुन और समझ पाएगा।


5. Explain Opportunity / Plan with Proud [गर्व के साथ अपना Business Plan / Opportunity बताये] 

कोई भी व्यक्ति किसी साधारण कंपनी या साधारण प्लान के साथ काम नहीं करना चाहेगा। आपकी कंपनी या उसका बिजनेस प्लान खास है या साधारण यह आपके प्रेजेंटेसन पर निर्भर करता है। आप जितने ही Proud के साथ अपना प्रेजेंटेसन देंगे, उतनी ही अच्छी तरह आपकी कंपनी या प्लान के साथ सामने वाला जुड़ना चाहेगा। याद रखे Direct Selling में आपको 90% Negative रिजल्ट मिलता है, इससे परेशान हो कर आप अपना Confidence कम ना करे क्योंकि जो 5 से 10% रिजल्ट मिलेगा वही आपको सफल बनाने के लिए काफी है। आप बस अपनी ट्रेनिंग को याद रखिए और अपने सीनियर की बात मानिए। 

6. Be a Friend not Boss [दोस्त के जैसा व्यव्हार करे] 

आपके साथ जो भी नया व्यक्ति हो उनके साथ एक दोस्त के जैसा व्यव्हार करे। उसे भरोसा दिलाएं कि इस काम को करने में जो भी सम्भव मदद की जरूरत होगी वो आप करेंगे। चाहे Sales बढ़ाने की बात हो या Presentation देने में या फिर उसकी टीम बनाने में। इससे नया व्यक्ति आपके साथ लंबे समय तक रहेगा और जल्दी ही वह आपकी तरह एक सफल लीडर बन जायेगा। 

7. Involve in the Work [बिजनेस के सारे काम में शामिल करें] 

आपको नए व्यक्ति को अपने साथ काम मे ज्यादा से ज्यादा Involve करे, चाहे आप Presentation दे रहे हो या Business Plan के बारे में बात कर रहे हो । अगर वह Involve नहीं हो रहा है तो उससे बात करे क्योकि उसे भी आगे यही काम करना है। यदि वह काम में Involve नहीं होगा तो जल्दी ही वह Bore Feel करने लगेगा और वह काम से Quit कर लेगा इसलिए उसे जरूर involve करे। 

8. Give him Lots of Examples of Success [Success के कई सारे उदाहरण दे] 

जब किसी नए व्यक्ति को आप बिजनेस प्लान बता रहे हो उस समय बीच-बीच में उसे आपकी Company के या आपके साथ के लोगो की Success के बारे में भी बताये, उनका Background बताये, उनकी Success Story बताएं और विश्वास दिलाये कि वह भी जरूर सफल हो सकता है। 

9. Let him Visualize [उसे सफलता का चित्र दिखाए] 

जब आप किसी को Business Plan या Opportunity के बारे में बताओ तो सिर्फ यह नहीं बताओ कि आपने क्या Achieve किया है, दूसरे लोगों ने भी क्या Achieve किया है ये भी बताएं। उसे आप जिस सफलता का चित्र दिखा रहे है उसमे उसका होना भी जरुरी है। जब तक वह अपने आप को Success होते हुए Visualize (कल्पना) नहीं करेगा तब तक उसके अन्दर काम करने और सफल होने का जज्बा पैदा नहीं होगा इसलिए उसे Visualize करवाने की कोशिश करे कि वह भी Success के रास्ते पर चलने वाला है। 

10. Make him Feel that "He can do this" [उसे अहसास करवाये कि यह वह भी कर सकता है] 

जब आप एक नए व्यक्ति को अपना Business Plan / Opportunity के बारे में बता देते है और उसे Success भी Visualize करवा देते है तो उसके मन में एक ही सवाल होता है कि क्या वह यह काम अच्छे से कर पायेगा? अब आपको उसे समझना पड़ेगा की इस दुनिया में कोई भी Super Sonic पैदा नहीं हुआ है चाहे वह दुनियां का सबसे बड़ा आदमी ही क्यों ना हो सब कुछ यही पर आ कर सीखा है, कई बार Fail भी हुआ है लेकिन Practice करते – करते सीख़ गया। "Practice Makes a Man Perfect". 

11. Introduce with Your Seniors and Colleagues [उसे अपने Seniors और साथ काम करने वालो से मिलाए] 

जब कोई नया व्यक्ति आपके साथ काम करने के लिए तैयार हो जाये या 50% भी Convince हो जाये तो उसे अपने Seniors और Colleague से जरूर मिलाए। इससे उस पर Positive Impression पड़ेगा कि उसके जैसे बहुत से लोग इसी तरह से काम कर रहे है। अगर आपको Doubt है कि आप उसके किसी सवाल का जवाब सही से नहीं दे सकेंगे तो अपने Senior के सामने उस बात को जरूर निकाले, शायद आपके Senior उसके सवाल को अच्छे समझा कर जवाब दे सके और उसका मन का संदेह खत्म हो जाये। 

यदि संभव हो तो अपने Senior को पहले ही बता दे कि आप एक नए व्यक्ति को उनसे मिलवाने वाले है और साथ ही उस नए व्यक्ति का Background क्या है ये भी बता दें ताकि आपके Senior को बात करने और समझाने में आसानी हो। 

12. Give Positive Close [बात को Positively ख़त्म करके घर भेजें] 

अपना प्रेजेंटेसन और प्लान दिखाने के बाद बात को Positively Close करे ( घर भेंजे )। कभी भी हमे उससे ऐसे सवाल नहीं पूछने चाहिए कि ‘क्या तुम Join करोगे?’ , ‘कल आओगे क्या या आओगे ना?‘ आदि Negative Question नहीं पूछने चाहिए बल्कि Positive Close करना चाहिये कि ‘चलो कल मिलते है।’ और उससे Phone, Massage, WhatsApp, Facebook आदि के ज़रिये कांटैक्ट में बने रहना चाहिए। 

उम्मीद है दोस्तों आपको अपनी Team बनाने के ये 12 गुरुमंत्र जरूर पसंद आये होंगे और ये आपको आपकी तरक्की के मार्ग पर ले जाने मे पूरी मदद करेंगे। यदि आपको ये Article पसंद आया हो तो इसे अपने Team Members, Senior, Juniors सबके साथ जरूर Share करे ताकि उन्हें भी अपनी टीम बनाने मे आसानी हो।

............................. 
यदि आप भी Vestige बिजनेस को अपना कर सफलता की पहचान बनना चाहते हैं तो हमारी टीम को जॉइन कीजिए और अपने सपनों को पूरा होते हुए देखिए। 
.............................


एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।


तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

Tuesday, September 25, 2018

Vestige - बिना लागत का बिजनेस

Vestige - A Business without any investment


Vestige बिजनेस आज के समय में सबसे आसान और भरोशेमंद होने के साथ ही सबसे ज्यादा आजमाया हुवा तरीका है बिजनेस करने का। इसे लाखों लोगों ने बिना कोई पूंजी लगाए सफलता पूर्वक किया है और आज वो सफलता की पहचान के तौर पर जाने जाते है। अतः ये बिजनेस लाखों लोगों के द्वारा Well Tested/जांचा-परखा हुवा बिजनेस है। फिर भी इस बिजनेस में यदि आप या दुनिया में कोई भी असफल होता है तो सिर्फ और सिर्फ अपनी गलतियों से ना कि किसी भी दूसरी वजह से। जिस किसी ने भी इसमें कुछ आसान से नियमों का पालन किया वो कभी भी असफल नहीं हो सकता है। सफलता की पूरी गारंटी है यहाँ।

======================================
======================================

आज यदि आप एक दुकान भी खोलना चाहें तो आपको दुकान की पगड़ी/एडवांस आदि के साथ फ़र्निचर पर भी खर्च करना होगा। जगह के हिसाब से इतने मे ही यह एक लाख से दस-बारह लाख तक का इनवेस्टमेंट हो जाएगा। इसके अलावा आपको स्टाफ और दुकान के लिए माल भी खरीदना होगा। ये भी आपके दुकान के काम के अनुसार 4-5 लाख से 12-15 लाख तक का इनवेस्टमेंट का जरूरत होगा। इसके अलावे भी आपको 4-5 लाख रुपया वर्किंग कैपिटल के रूप में रखना होगा। इस तरह हम देख सकते हैं कि एक दुकान खोलने के लिए भी आपको 5 लाख से 15 लाख तक का जरूरत हो सकता है?

इतना सब करने के बाद भी रिस्क 100% है कि पता नहीं दूकान चलेगा भी या नहीं? अगर आपकी ऐसी दुकान चल भी गई तो वो Self Employment होगा ना कि एक Business । Business वो होता है जो आपके होने या ना होने का मुहताज ना हो।

इस सबके बाद भी क्या इसकी गारंटी है कि आप सफल होंगे? क्या आपने अभी तक दुकानों को चालू होते और फिर कुछ समय के बाद बंद होते नहीं देखा है?

यदि Vestige की बात की जाय तो इसमें आपको कोई भी रिस्क नहीं है क्योकि इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना है पर यहाँ आपको कुछ तो लगाना ही होता है। आइये देखें कि हमें Vestige बिजनेस में क्या और कितना लगाना है और हमारे और आपके जैसे साधारण लोग भी ये कर सकते है या नहीं?

इसमें आपको लगाना होता है :-

(1) अपना फालतू का समय। ये वो समय होता है जो हम फालतू के कामों में जैसे कि टीवी देखने में, दोस्तों की महफिलों में, सोने में और बीबी/पति से लड़ने में बिता देते हैं।

(2) अपनी कुछ ख़ास बुराइयों को छोड़ना पड़ता है। बुराइयाँ जैसे कि -

  • अपनी हार मानने की आदत, 
  • दूसरों के बातों को सुनकर अपना दिल-दिमाग खराब करने की आदत, 
  • बेकार में अपना समय बर्बाद करने की आदत, 
  • हारे हुवे लोगों के साथ रहने की आदत (कहा जाता है कि आप जिन 5 लोगों के साथ रहते हैं - आप उनका एवरेज होते हैं), 
  • अपने Comfort Zone के अन्दर छुपे रहने की आदत, 
  • आज का काम कल पर छोड़ने की आदत, 
  • लोगों से मिलने और बात करने की झिझक, और 
  • समस्या से लड़ने की जगह भागने की आदत

ये वो बुराइयाँ हैं जो आपको Vestige तो क्या किसी भी काम में सफल होने नहीं देगा।



(3) आपको अपने अन्दर कुछ अच्छी आदतों को जन्म देना होगा। अच्छी आदतें जैसे कि -

  • - समय प्रबंधन (Time Management) 
  • - सफल होने तक हार ना मानने की आदत 
  • - हर समस्या को पोजिटिव नजरिये से देखने और उसका एक पॉजिटिव हल निकालने की आदत 
  • - निष्ठापूर्वक निरंतर लग कर अपना काम करने की आदत 
  • - बिज़नेस स्किल 
  • - जन प्रबंधन (People Management) 
  • - स्मार्ट वर्क (Smart Work) 
  • - सिखने और पढ़ने की आदत 

ये वो अच्छी आदतें हैं जो आपको Vestige और दुनिया के हर काम में सफलता दिलाने के लिये जरुरी है और Vestige के ट्रेनिंग प्रोग्राम आपको यही सब सिखाते हैं।



।।। और बस ।।। 



ऊपर लिखी हुई बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छी आदतों को अपने अन्दर बढ़ावा देने में हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम आपकी पूरी मदद करेंगे।

अब सोच कर देखिये की इस बिजनेस को करना क्या किसी भी तरह मुस्किल है? हमारी ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ इस दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है जो इस बिजनेस को करना चाहे और वो ना कर सके और इसमें सफल ना हो सके।

ये आपका अपना बिजनेस होता है और आपको इसे बहुत ही ज्यादा गंभीरता से लेना चाहिए। आपको अपने नेटवर्क को बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाने होते हैं और लग कर काम करते रहना होता है। नहीं तो आपको इसका मनचाहा परिणाम ससमय नहीं मिल पाता है।

सीधी सी बात है की आपको वही करना है जो आपको ट्रेनिंग में सिखाया और बताया जाय। यदि आपको जो बताया जाय उसको आपने बिना अपना दिमाग चलाय हुवे वैसे ही कर दिया तो फिर सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता है।

............................. 
यदि आप भी Vestige बिजनेस को अपना कर सफलता की पहचान बनना चाहते हैं तो हमारी टीम को जॉइन कीजिए और अपने सपनों को पूरा होते हुए देखिए। 
.............................

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

===========================

इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :- 






























Tuesday, September 18, 2018

कैसे करें एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव?

?? Why only Vestige ??

Points to select a GOOD MLM

ऐसे तो नौकरी सभी करतें है या फिर करने के लिए मरे जा रहे हैं कि किसी तरह एक नौकरी मिल जाय लेकिन क्या सभी लोग अपनी उस 9 से 5 वाली ड्यूटी से खुश है। जवाब है नही, अधिकांश लोग ऐसी नौकरी से संतुष्ट नही है। इसके बहुत से कारण है जैसे कि:-

यदि सरकारी नौकरी मे हैं तो --

आज सरकारी नौकरी मिलना नाकों चने चबाने जितना मुसकिल है फिर भी लोग इसके लिए मरे जा रहे हैं। इसके लिए 5-10 लाख का रिस्वत भी कोई मांगे तो लोग देने को तैयार बैठे हैं।

लोग सरकारी नौकरी मे अपनी जरूरतों जितना तो कमा ही लेते हैं या ज़्यादातर लोग अपनी जरूरतों को अपनी आमदनी के हिसाब से कम कर लेते हैं और उसी तरह जीवन यापन कर लेते हैं। कितने लोग हैं जो सरकारी नौकरी मे हैं और अपना आलीशान घर, बड़ी गाड़ी और बैंक बैलेन्स आदि सबकुछ प्राप्त कर पाते हैं? सच यही है कि ज़्यादातर लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं और जो कर पाते हैं वो भी यदि बहुत ही ऊंचे पोस्ट पर नहीं हैं तो फिर रिस्वत लेकर ही ये सब कर पाते हैं। आए दिन अखबार मे आता रहता है कि कोई अधिकारी रिस्वत लेते हुवे पकड़ा गया। पर वो भी क्या करें - सैलरी से उनकी सारी जरूरतें पूरी ही नहीं हो पाती हैं तो फिर गलत रास्ता पर चलना और रिस्वत लेना उनकी मजबूरी बन जाती है।

जिस दर से महंगाई बढ़ रही है उस दर से आमदनी नहीं बढ़ रही है। इसलिए कल तक जो आसान था अब वो मुसकिल होता जा रहा है।

इस तरह हम देख सकते हैं कि यदि सरकारी नौकरी भी मिल जाय तो भी इस से आप को वो सब कुछ नहीं मिल पाता है जो आपने सोचा होता है। जब सारी जरूरते पूरी नहीं होती है तो असंतोष आ ही जाता है।

यदि प्राइवेट नौकरी मे हैं तो --

सरकारी नौकरी का हाल तो हमने देख ही लिया है अब आइये प्राइवेट नौकरी का हाल देखें --

जब सरकारी नौकरी लोगों को नहीं मिलती है तो फिर लोग झख मार कर प्राइवेट नौकरी करने कि सोचते हैं और फिर उनकी शिक्षा के हिसाब से जो नौकरी मिलती है उसे करना उनकी मजबूरी होती है। प्राइवेट नौकरी मिलना भी आज कोई बहुत आसान नहीं है पर लगे रहे तो मिल ही जाती है। पर ऐसी नौकरी मे मिलता कितना है? ज़्यादातर प्राइवेट नौकरी मे तो सिर्फ खून ही चूसा जाता है। आप वहाँ दूसरों के सपनों को पूरा करने और उन्हें अमीर बनाने के लिए दिन रात लगे रहते हैं और बदले मे आपको बस इतना ही मिलता है जिस से आप किसी तरह अपना जीवन यापन ही कर पाते हैं। अपनी जरूरते और सपने पूरे करने के बारे मे तो सोचना भी गुनाह है।

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्राइवेट नौकरी मे लगे रहते हैं घिसते रहते हैं और यदि साथ मे बॉस की चापलूसी भी करते रहते हैं या सच मे कुछ लोगों के पास टैलेंट भी होता है जिससे कि कुछ सालों के बाद वो कंपनी मे कुछ प्रमोशन पाकर अच्छा इंकम करने लगते हैं। कितने ही लोगों का सपना होता है कि काश मैं उस पोस्ट को पा सकता। पर जब आप उनके करीब जाएँगे तो यही पाएंगे कि उन्हे एक पल आराम नहीं है। दिन रात कोल्हू के बैल कि तरह लगे रहना पड़ता है। पैसा तो बहुत है पर घर परिवार और अपनों के लिए समय ही नहीं होता उनके पास। इस सबके बाद भी उन्हे कब नौकरी से बाहर निकाल दिया जाएगा ये कोई नहीं जानता है क्योंकि नौकरी तो आखिर प्राइवेट ही है। जो लिखित से ज्यादा मौखिक होता है। आज आपका बॉस आपसे किसी बात पर नाराज हो जाय तो कल से उस कंपनी के दरवाजे आपके लिए बंद हो जाएँगे। लोग पूरे जीवन किसी दूसरे के सपनों को पूरा करने के लिए लगे रहते हैं और उनका अपना सपना कभी भी पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे पैसे का क्या करना है?

हम देख सकते हैं कि कोई भी नौकरी करने वाला संतुष्ट नई है। इस मंहगाई भरे दौर मे ऐसा क्या करें, जिससे पैसा अच्छा मिलने के साथ-साथ मन कि भी संतुष्टि मिले। इतना ही नही अपने मन मुताबिक समय देकर पूर्ण आजादी के साथ काम कर सकें।

उसके लिए एक मात्र रास्ता है - नेटवर्क मार्केटिंग / मल्टी लेवल मार्केटिंग का। इसमे आप अपनी टीम अपना नेटवर्क बनाकर धीरे धीरे वो सबकुछ पा लेते हैं जो आप किसी दूसरे नौकरी या बिजनेस से नहीं कर पाते हैं।

लेकिन इसमे भी एक समस्या है। वो है पुर्ण रूप से सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव करना। अगर आप लालच या नासमझी मे किसी गलत कंपनी के साथ जुड़ जाएँगे तो फिर सबकुछ करने के बाद भी आप कभी भी सफल नहीं हो सकेंगे।

तो आइए जानते हैं कि कैसे एक सही कंपनी का चयन करें और उस कंपनी मे क्या देखना चाहिए? जब आपके पास कोई नेटवर्क कंपनी का प्लान लेकर आए तो उसके साथ काम करें या ना करें इसका डिसिशन लेने के लिए आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान मे रखना चाहिए :-
  1. जिस भी कंपनी को आप अपना बहुमुल्य समय देकर अपने सुनहरे भविष्य का सपना संजोय बैठे है, वह कंपनी अपने फील्ड मे तर्जुबेकार होनी चाहिए और कम से कम 10 साल से ठीक प्रकार से काम कर रही हो। साथ ही उस कंपनी का मार्केट मे अपना एक नाम भी होना चाहिए। 
  2. कंपनी में जब आप पैसा दें तों उसके बदलें में अपनी ज़रूरत के अनुसार प्रॉडक्ट या सर्विस चुनने का अधिकार आपको होना चाहिए तथा प्रॉडक्ट या सर्विस का दाम भी मार्केट के हिसाब से वाजिब होना चाहिए।
  3. आपको उस बिजनेस को शुरुआत करने या लगातार करते रहने के लिए किसी भी तरह की किट, पैकेज सालाना रिन्यूयल आदि के लिए मजबूर नही किया जाना चाहिए।
  4. कंपनी सिर्फ़ ऑनलाइन ही नहीं होनी चाहिए बल्कि आपके एरिया मे कंपनी का कोई ना कोई ऑफिस ज़रूर होना चाहिए, जिससे की कोई भी ज़रूरत, सुझाव या शिकायत होने पर आप कंपनी तक आसानी से जा सकें।
  5. किसी भी कार्य में कामयाबी पाने के लिए उस कार्य का सही ज्ञान होना अति आवश्यक है, उस कंपनी के पास अपने कार्य को करने की शिक्षा देने के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए।
  6. कंपनी के पास एक परिवार में हर रोज़ इस्तेमाल हो सकने वालें कम से कम 100 प्रोडक्ट की एक बड़ी श्रंखला होनी चाहिए, जिससे की आप या आपके आने वालें ग्राहक या पार्ट्नर, साथी अपनी ही कंपनी के ज़्यादा से ज़्यादा प्रोडक्ट हर महीने इस्तेमाल करके मार्केट की बजाए अपनी बिक्री को बढ़ा कर अपनी आमदनी को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ा सकें।
  7. कंपनी की भविष्य में अपने प्रोडक्ट की श्रंखला या अपने बिजनेस को दूसरे शहरों या दूसरे देशों में बढ़ने की एक निर्धारित योजना होनी चाहिए।
  8. कंपनी की प्रोडक्ट बनाने की अपनी उत्पादन इकाई होनी चाहिए तथा वह इकाई भारतीय वाणिज्य मंत्रालय, फिक्की, इंडियन डाइरेक्ट सेलिंग असोसिएशन, गुड मॅन्यूफॅक्चरिंग प्रॅक्टीस (GMP) तथा आई एस ओ (ISO) आदि से प्रमाणित होनी चाहिए।
  9. मार्केट में देशी-विदेशी हर तरह की कई अच्छी-बुरी कंपनिया मौजूद है, इस बिजनेस में आप को अपने नज़दीकी लोगों के साथ इस बिजनेस को बढ़ाना होता है इसलिए आप को अपने बजट तथा अपने नज़दीकी लोगों के बजट को ध्यान में रखकर ही किसी कंपनी में शुरुआत करनी चाहिए।
  10. यह बिजनेस रातों रात आपको कामयाब बनाने की कोई जादुई छड़ी नही है, इस बिजनेस में भी कामयाब होने के लिए दूसरे बिजनेस या नौकरी की तरह लगातार काम करते हुए 1 साल या उससे अधिक का समय लग सकता है। 
हमारी कंपनी Vestige इन सारे मापदंड पर 100 प्रतिशत खरी उतरती है।  Vestige भारत की नंबर 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो पिछले 14 सालों से काम कर रही है। इसका टर्नओवर 1000 करोड़ से भी ज्यादा है और इसका टार्गेट है की 2025 तक 10000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करे। कंपनी ग्रोथ बहुत तेजी से हो रहा है और इसके साथ ही इससे जुड़े लोग भी सफलता का मजा ले रहे है।

यहाँ मैं आपको एक बात जरूर कहूँगा कि एक अच्छी कंपनी के साथ आपको एक अच्छा लीडर एक अच्छा upline मिलना भी बहुत जरूरी है। जब आप एक ऐसे Upline के साथ जुडते हैं जो इस बिजनेस को अच्छी तरह समझता है और आपकी कामयाबी के लिए हमेशा तत्पर रहता है तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए एक अच्छी कंपनी के साथ एक अच्छे Upline का होना ऐसा है जैसे सोने पर सुहागा।

हमारे साथ काम करके आप भी बहुत जल्दी सफलता की ऊंचाइयौ को छु सकेंगे और अपने सपनों को सच कर पाएंगे। लाखो लोग पहले ही समय और पैसे की आजादी को हासिल कर चुके हैं।अब आपकी बारी है। 

जीतने तक संघर्ष जारी रख सकने का माद्दा रखने वाले लोग अक्सर जल्दी ही जीत जाया करते हैं।

यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में अपना कैरियर तलाश रहे हैं तो फिर हमसे जरुर कांटेक्ट कर जानकारी प्राप्त करें। हमारी कंपनी 14 सालों में लाखो आम लोगों को ख़ास बना चुकी है।

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है।

हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

================xxx================

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एक-चित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
================xxx================

इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :-















आओ सफलता की पहचान बनें




इतिहास इस बात का गवाह है कि जब कोई व्यक्ति लीक से हट कर कुछ खास करने की कोशिश करता है तो समाज के परंपरावादी सोच के लोग उसका जम कर विरोध करते हैं। उनका मानना होता है कि नदी की धारा के विपरित तैरने का मतलब है - बीच मझदार में डूब कर मर जाना। यह भय ही उन्हें कुछ नया करने से रोकता है। जो इस भय पर विजय पाकर कुछ नया करने के लिए आगे बढ़ता है, वह परिवर्तन का प्रतीक बन जाता है। इतिहास में उसके नाम के चर्चे दर्ज हो जाते हैं और वह सफलता का एक नायाब उदाहरण बन जाता है।


नदी की कल-कल कर बहती हुई धाराओं को भी अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए तमाम तरह की रूकावटों का सामना करना पड़ता है। कभी उसे पहाड़ की कठोर चट्टानों को तोड़ कर आगे बढ़ने का रास्ता बनाना पड़ता है तो कभी मोड़ और मुहानों से प्रभावित हुई अपनी रफ्तार को बनाए रखने के लिए कई प्रकार की विपरित परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। अगर नदी इतनी कोशिशें न करे तो निश्चित रूप से उसका अपने उद्गम स्थल से निकल कर समुद्र से मिलने का सपना कभी भी सच नहीं हो पाएगा। 


ठीक नदी की धारा की तरह ही एक इंसान का जीवन भी होता है। जो इंसान तमाम तरह के अवरोधों का सामना कर लगातार आगे बढ़ने की कला सीख लेता है, वह सफल बन जाता है। जो अवरोधों से हिम्मत हार जाता है, वह कभी सफलता हासिल नहीं कर सकता है। वह एक इंसान ही होता है जो अपनी परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए नेता बनता है, वैज्ञानिक बनता है या बिजनेसमैन बनता है। पर श्रेष्ठ वह तब बनता है जब अपने क्षेत्र में कामयाबी का झंडा गाड़ता है। 

पर क्या आप जानते हैं कि सफल कौन बनता है? चाहे वह व्यक्ति लेखक हो, नेता हो, व्यापारी हो या समाज सुधारक हो, उसे सफलता के मुकाम तक पहुंचने से पहले तमाम तरह की विपरित स्थितियों का सामना करना पड़ता है। इतिहास गवाह है कि दुनिया में जितने भी महान और सफल लोग हुए हैं, उनमें से ज्यादातर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ, गरीबी की बेइंतहा मार झेली, लोगों के ताने सुने और इन सबके बीच से अपने आगे बढ़ने का रास्ता तैयार किया। उन्होंने हर कठिन परिस्थितियों में खुद को दृढ़ रख कर नाकामयाबियों से जूझने की ताकत पाई और अपनी और अपनी समस्याओं को ही सफलता का हथियार बनाया। मुश्किलें चाहें जितनी भी बड़ी रही हों, उन्होंने उससे हार मानना कभी कबूल नहीं किया क्योंकि वे जानते थे कि अगर वह मन से हार जाएंगे तो दुनियां में जीत हासिल नहीं कर सकते।

उन्हें इस बात का बखूबी एहसास था कि एक बार जो परिस्थितियों से डर कर हार मान लेता है, उसे जिंदगी भर हारने की आदत बन जाती है। आप एक बिजनेसमैन हैं। बिजनेस की राह में तमाम तरह के अवरोध और उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है, जिसे अपने विवेक और सूझ-बूझ का इस्तेमाल कर नियंत्रित करना होता है और सफल बनना पड़ता है। आप भी अपने भीतर जीतने का जज्बा पैदा किजिए। चाहे जैसी भी परिस्थितियां हों, आप एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए अपना बेहतरीन प्रयास करें और हार से कभी ना डरें। जब आप में ऐसी कला पैदा हो जाएगी तो आप बड़ी से बड़ी निगेटिव बातों को पॉजिटिव बना सकेंगे और एक सफल बिजनेसमैन बन कर इतिहास के सफल लोगों में अपना नाम दर्ज करा सकेंगे।

............................. 
यदि आप भी Vestige बिजनेस को अपनाकर सफलता की पहचान बनना चाहते हैं तो हमारी टीम को जॉइन कीजिए और अपने सपनों को पूरा होते हुए देखिए। 
.............................

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

======================== xx========================

इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :-






























बिना पूंजी का बिजनेस


ZERO Investment Business

"आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिए और इसे दूसरों की सोच के हिसाब से मत चलाईए। औरों के विचारों के शोर में अपने अंदर की आवाज मत डूबने दिजिए। जीवन को जीना है तो अपने हिसाब से जिएं।" 

ऐसा मैंने किसी किताब में पढ़ा था। कितने प्रेरणादायक और सच्चे शब्द हैं ये। ऐसा जीवन जीने के लिए यह जरूरी होता है कि आप खुद अपने जीवन के भाग्यविधाता बनें। ऐसा भाग्यविधाता, जिसके भाग्य की डोर किसी और के हाथ में न हो।

पर ऐसा तभी संभव हो सकता है, जब आपके पास अपने जीवन को लेकर एक मजबूत सोच हो। जब मजबूत सोच होती है तभी बड़े सपने देखने की ललक पैदा होती है। जब अपने सपनों को अपनी मेहनत और काबिलियत से आप सच कर देते हैं तो आपको आर्थिक आजादी मिल जाती है। अगर आप आर्थिक रूप से आजाद हो जाते हैं तो पूरी दुनियां आपकी मुट्ठी में हो जाती है। कहने का मतलब यह है कि इस संसार में जो कुछ है, वह सभी आप पा सकते हैं, बस आपके पास पैसा होना चाहिए। 

सवाल : पैसा किसके पास है?
जवाब : पैसा है केवल बिजनेसमैन के पास। 

सवाल : और बिजनेसमैन कैसे बना जा सकता है? 
जवाब : खूब सारा पैसा इंवेस्ट करके।

पर आपके पास तो पहले से ही पैसा नहीं है, तो आप क्या करेंगे? पहले पैसा कमाएंगे और फिर इंवेस्ट करेंगे तो ऐसा करने में ही आपकी पूरी जिंदगी गुजर जाएगी। उस पर भी सफलता की कोई गारंटी नहीं है। क्यों है न? 

सवाल : तो फिर क्या करना चाहिए? क्या कोई रास्ता है?
जवाब : हां है, एक रास्ता है। एक ऐसा बिजनेस है, जिसे करने के लिए आपको किसी भी पूँजी की जरूरत नहीं है। आप बिना एक पैसा लगाये अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

सवाल : क्या सच में ऐसा होता है? आखिर वह बिजनेस कौन सा है जो बिना पैसों के शुरू किया जा सकता है?
जवाब : वह बिजनेस है - वेस्टिज बिजनेस।

बिना कोई पूंजी लगाए हमारी कंपनी  के साथ काम करके इन 14 सालों में लाखो आम लोग ख़ास बन चुके है।

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है।

हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए ।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

================xxx================
इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे।
================xxx================

इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :-















Friday, September 14, 2018

Vestige / नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के टिप्स

MLM Success Tips 

मै आज आपको Vestige / नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के टिप्स बताने जा रहा हु। जो भी इन Tips को सही तरह से इस्तेमाल करेगा वह Vestige / Network Marketing ( MLM) में जरुर सफल होगा।

आप सबने एक शब्द जरूर सुना होगा "Follow the System"। नेटवर्क बिजनेस में काम करने का एक तय System होता है, जिस पर चलकर लोग सफल हो रहे होते हैं। जैसे आप कोई भी काम करते हैं या किसी भी Field में काम करते हैं, तो वहां पर कोई न कोई काम करने का एक सिस्टम होता है, इसी तरीके से नेटवर्क बिजनेस में भी सफलता प्राप्त करने का एक सिस्टम होता है। अगर आप नेटवर्क Marketing Business में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इन Tips को जरूर अपनाएं –

1. Positive Thinking (सकारात्मक सोच रखना):
Network Marketing Business हो या और कोई बिजनेस/काम, कहीं भी आपको सफल होना है तो सबसे पहले अपनी सोच को सकारात्मक बनाना होगा, क्योंकि एक नकारात्मक सोच के साथ कभी भी कोई बड़ा काम नहीं किया जा सकता है, आपको अपने ऊपर और कंपनी के साथ अपने Upline पर पूरा विश्वास करना पड़ेगा तभी आप इसमें सफ़ल हो पाएंगे क्योकि अगर आपको अपने आप पर, कम्पनी पर या उसके Product पर भरोसा नहीं रहेगा तो आप किसी और को उस Feeling के साथ बता ही नहीं पायेगे, इससे अगर कोई Network Marketing में आपके साथ जुड़ने वाला रहेगा तो भी नहीं जुड़ पायेगा इसलिए सबसे पहले सभी चीजों के बारे में Positive Thinking बनाइयें ।

2. Make a List (लिस्ट तैयार करना):
नेटवर्क बिजनेस लोगों का बिजनेस है, यह अकेले इंसान का बिजनेस नहीं है, इसमें हम तभी बड़ा बिजनेस कर सकते हैं जब हम टीम बनाएंगे, तो टीम बनाने के लिए आपको लिस्ट बनानी होगी। जैसे अपने दोस्तों की, अपने परिवारों के लोगों की, अपने पड़ोसियों की आदि। अतः जिन – जिन लोगों को आप जानते हैं, उनकी लिस्ट बनाइए उनके Contact Number के साथ।

3. Show the Plan (प्लान बताना):
जिन-जिन लोगों की लिस्ट आपने बनाई है, उन लोगों को इन्वाइट कीजिए और उनको Company का प्लान बताइए। सुरूवात मे प्लान अगर आप खुद नहीं समझा सकते तो अपने किसी सीनियर की मदद लीजिए।

इन तीन तरीकों से आप प्लान दिखा सकते हैं –

1. One to One या Home Meeting – आप जिस व्यक्ति को प्लान देना चाहते है उससे खुद मिल कर उसे बताइए ।

2. Group Meeting – अपने Upline और जिसको प्लान बताना है उनको - दोनों को एक साथ एक ग्रुप में प्लान बताए, इसका फायदा यह होगा की आपका Upline भी कुछ बातें रख पायेगा। Group Meeting हमेशा One to One से अच्छा Result देती है।

3. Event Meeting – अपने Guest को किसी बड़े इवेंट में ले जाएं। इससे वहां उन लोगों को बहुत सारी चीजें देखने और समझने को मिलती है। साथ ही उनके अंदर एक विश्वास जागता है, इससे वह बहुत जल्दी ज्वाइन करते हैं।

4. Follow up (प्लान बताने के बाद उनसे दोबारा बात करें):
जिन लोगों से आप मिलते हैं और अपना Plan बताते हैं, वह घर जा कर अपना दिमाग लगाते है और इसके बारे मे सोचते हैं। तब उनके मन के अंदर बहुत से सवाल आते हैं , कुछ नेगेटिव और पॉजिटिव, दोहरे मापदंड आते रहते हैं जैसे – ज्वाइन करें या नहीं, कुछ नुकसान तो नहीं हो जाएगा, तो ऐसे में हमें उनका Follow Up लेना चाहिए और उनके सारे Doubt को Clear करना चाहिए। एक बात हमेशा याद रखें कि Follow Up हमेशा 24 से 48 घंटे के भीतर ही करें।

5. Startup करवाएं:
कई बार ऐसा होता है कि हमने किसी को प्लान दिया, उसको बिजनेस भी अच्छे से समझाया, Follow Up किया और उस व्यक्ति ने Join कर लिया। अब हम सोंचते है कि इसको सब समझ में आ गया है लेकिन प्रायः ऐसा होता नहीं है इसलिए उसको एक बार फिर से प्लान समझाए और बताए कि वह किसी दुसरे को प्लान कैसे समझाएगा। अतः उसे एक बार फिर से प्लान समझाएं और इसके सारे फायदे अच्छे से समझाये। साथ ही उसे ख़ुद Practice करने के लिए बोलिए तभी वह आगे काम कर सकेगा। साथ ही आप उससे स्टार्ट अप भी करवाएं।

6. 100% Product User (सभी Product को खुद इस्तेमाल करें):
कुछ लोग होते हैं जो अपनी ही कंपनी के Product इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में वह दूसरे लोगों को कैसे विश्वास दिला पाएंगे और जब आप खुद Product इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो आपके बिजनेस वॉल्यूम कैसे बनेगा और वॉल्यूम नहीं बनेगा तो इनकम कैसे आएगा।

जब आप खुद Product इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपके साथ जुडने वाले लोग भी Product यूज़ नहीं करेंगे इससे आपका बिजनेस शून्य हो जाएगा। इसलिय अगर आपको Network Marketing Business में Success होना है तो आपको 100% Product User बनना पड़ेगा, तभी यह डुप्लीकेशन होगा और आपकी Team भी यही काम करेगी।

7. Attend all Meeting and Seminar (कंपनी के सारे मीटिंग और सेमिनार मे भाग लें)
आपकी कंपनी में जितनी भी मीटिंग, सेमिनार, वर्कशॉप, ट्रेनिंग होता है, वह सब आपको अटेंड करनी है, क्योंकि यह सीखने का बिजनेस है अगर आप सीखने के लिए तैयार नहीं होंगे, अगर आप अपने कंफर्ट जोन को तोड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे, अगर आप ट्रेनिंग और मीटिंग में जाने के लिए तैयार नहीं होंगे तो यह बिजनेस आपको कुछ नहीं दे सकता है इसलिए आपको सीखने के लिए तैयार होना पड़ेगा।

किसी ने क्या खूब कहा है कि यदि आपको सफल होना है तो वो करो जो उस फील्ड के किसी दूसरे सफल इंसान ने किया है। ऊपर के सात कामों को कर के करोड़ों लोगों ने अपना Future बनाया है और आज सफल लोगों मे जाने जाते हैं। अतः आप भी बिना अपना दिमाग लगाए, बिना किसी झंझट मे पड़े कि क्या करे या कैसे करें इन सात कामों को करना सुरू कीजिए और अपने आप को सफल होता हुआ देखिये।

 जीतने तक संघर्ष जारी रख सकने का माद्दा रखने वाले लोग अक्सर जल्दी ही जीत जाया करते हैं।

यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में अपना कैरियर तलाश रहे हैं तो फिर हमसे जरुर कांटेक्ट कर जानकारी प्राप्त करें। हमारी कंपनी 14 सालों में लाखो आम लोगों को ख़ास बना चुकी है।

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है।

हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

================xxx================
इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे।
================xxx================

इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :-














Wednesday, September 12, 2018

नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे

5 Benefits of Network Marketing

Network Marketing में Success होने के लिए Network Marketing को सही से समझना जरूरी है बिना अच्छे से समझे हम Network Marketing में ना तो अच्छे से टीम बना पाएंगे और ना ही नए लोगों को Network Marketing के Real Benefits बता पाएंगे।

Network Marketing एक ऐसा Business है जिसको हम बिना ज्यादा Investment के Start कर सकते हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अपने सारे सपने पूरे कर सकते है। ऐसे कई सारे फायदे हैं जिसमें से नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे ( 5 Benefits of Network Marketing) आपके साथ Share कर रहा हूं।

1. बेहतर नजरिया (Better Way of Thinking) :
Network Marketing Business का आर्थिक फायदा तो मिलता ही है लेकिन मुझे लगता है कि जो सबसे बडा फायदा होता है वह है इस दुनिया को देखने का बेहतर नजरिया।

जब कोई भी व्यक्ति Network Marketing Join करता है तो उसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक फायदा होता है , लेकिन धीरे धीरे उसके नजरिए में बदलाव आना शुरू हो जाता है, वह दुनिया के लोगों को अलग नजरिए से देखना शुरु कर देता है। लोगों को Network Marketing में Join करवाने के लिए उनसे बातें करता हैं , लोगों की परेशानियां सामने आती है। अपने Upline Seniors से नई-नई बातें सीखने को मिलती है। इस तरह उसका नजरिया बदलने लगता है। जो व्यक्ति अपना नजरिया नहीं बदल पाते वह दूसरों को Join करवाने में Fail हो जाते हैं इसलिए सबसे बड़ा फायदा Network Marketing में रहने का अपने नजरिए में बदलाव है।

2. समय का उपयोग (Better Use of Time) :
Network Marketing करके अपने खाली समय का सही उपयोग किया जा सकता है। हम खाली समय में या तो दोस्तों के साथ Time Pass करते हैं या TV देखते रहते हैं लेकिन यह करने से हमें कोई फायदा नहीं मिलता है। यही Time हम Network Marketing को दे सकते हैं। यदि हम Job भी करते हैं तो भी हम बिना Job छोड़े यह काम कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों , पहचान वालों को भी इस Business में Join करवा सकते हैं , इससे हमारे Time का सही उपयोग होता है और भविष्य में इसके आर्थिक लाभ भी मिलते हैं।

यदि हम इसकी जगह कोई Part Time Job करते हैं तो हमें पैसे तब तक मिलते हैं जब तक हम काम करते हैं लेकिन Network Marketing में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए उसका फायदा जीवन भर ले सकते हैं।

3. स्वरोज़गार (Self-Employment):
ज्यादातर Job करने वाले अपने काम से संतुष्ट नहीं रहते हैं। हर Job करने वाला व्यक्ति कुछ-न-कुछ Business करना चाहता है लेकिन समय की कमी के कारण और पैसे डूबने के जोखिम (डर) के कारण अपना Business नहीं कर पाते , लेकिन Network Marketing में ज्यादा Time दिए बिना भी काम किया जा सकता है और पैसे डूबने का तो डर ही नहीं रहता क्योंकि जो पैसे आपने लगाए हैं उनका तो कुछ न कुछ Use का सामान आपको मिल ही जाता है। यह आपका खुद के Business जैसा ही है, इसमें बिना किसी के दबाव में ( गुलामी में) आप काम करते हैं। इससे आप खुद ही अपना Goal बना सकते हैं कि आप की Income कितनी होगी और उसको Achieve भी कर सकते हैं।

4. लोगों की मदद करना (Help Others) :
Network Marketing Business का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इसकी वजह से हम दूसरों की मदद भी कर पाते हैं। आप ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो कि आपकी मदद से आगे बढ़ सकते हैं। यह Business ”People Helping People Business“ है जिसमें कोई भी व्यक्ति बिना किसी की मदद के आगे नहीं बढ़ सकता, अगर आपको आगे बढ़ना है तो आपको अपने नीचे वाले लोगों की मदद करना ही पड़ेगी, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे।

5 . आर्थिक आजादी (Financially Freedom):
Network Marketing Business का सबसे बड़ा और मुख्य फायदा है आर्थिक आजादी मिलना। आज ज्यादातर लोग अपनी Income से संतुष्ट नहीं है। आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली कहावत लगभग सभी के साथ लागू होती है अगर इससे छुटकारा पाना है तो Network Marketing Business सबसे बढ़िया विकल्प है।

Network Marketing Business में एक आदमी सही से Work करे तो वह 3 से 5 साल में ऐसी जगह पहुंच सकता है जिसमें उसे पैसों की तंगी महसूस नहीं होती , उसे रिटायरमेंट का डर नहीं सताता, वह ऐसी Position पर होता है जहां उसकी बनाई गई Team की वजह से उसके पैसे अपने आप बन रहे होते हैं और सबसे Important उन पैसों का Use (उपयोग) करने के लिए समय की भी कमी नहीं होती। पैसे और समय दोनों का एक साथ मिलना मुश्किल होता है , आपने अपने आसपास ऐसे कई लोग देखे होंगे जिनके पास समय है पर पैसे नहीं और कई लोग ऐसे भी देखे होंगे जिनके पास बहुत पैसे हैं पर उस पैसे का Use (Enjoy) करने का Time नहीं। पर Network Marketing में Success होकर आप आर्थिक रुप से आजाद बन सकते हो, जहां आपके पास पैसा भी होगा और समय भी।

इन ”5 Benefits of Network Marketing“ के अलावा भी Network Marketing के बहुत से फायदे हैं जैसे नए लोगों से पहचान बनना, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ना, Family के लिए पर्याप्त समय निकाल पाना, अपनी Personality Improve होना आदि कई सारे Benefits मिलते हैं।

जीतने तक संघर्ष जारी रख सकने का माद्दा रखने वाले लोग अक्सर जल्दी ही जीत जाया करते हैं।

यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में अपना कैरियर तलाश रहे हैं तो फिर हमसे जरुर कांटेक्ट कर जानकारी प्राप्त करें। हमारी कंपनी 14 सालों में लाखो आम लोगों को ख़ास बना चुकी है।

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है।

हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

================xxx================
इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे।
================xxx================

इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :-