?? Why only Vestige ??
Points to select a GOOD MLM
यदि सरकारी नौकरी मे हैं तो --
आज सरकारी नौकरी मिलना नाकों चने चबाने जितना मुसकिल है फिर भी लोग इसके लिए मरे जा रहे हैं। इसके लिए 5-10 लाख का रिस्वत भी कोई मांगे तो लोग देने को तैयार बैठे हैं।
लोग सरकारी नौकरी मे अपनी जरूरतों जितना तो कमा ही लेते हैं या ज़्यादातर लोग अपनी जरूरतों को अपनी आमदनी के हिसाब से कम कर लेते हैं और उसी तरह जीवन यापन कर लेते हैं। कितने लोग हैं जो सरकारी नौकरी मे हैं और अपना आलीशान घर, बड़ी गाड़ी और बैंक बैलेन्स आदि सबकुछ प्राप्त कर पाते हैं? सच यही है कि ज़्यादातर लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं और जो कर पाते हैं वो भी यदि बहुत ही ऊंचे पोस्ट पर नहीं हैं तो फिर रिस्वत लेकर ही ये सब कर पाते हैं। आए दिन अखबार मे आता रहता है कि कोई अधिकारी रिस्वत लेते हुवे पकड़ा गया। पर वो भी क्या करें - सैलरी से उनकी सारी जरूरतें पूरी ही नहीं हो पाती हैं तो फिर गलत रास्ता पर चलना और रिस्वत लेना उनकी मजबूरी बन जाती है।
जिस दर से महंगाई बढ़ रही है उस दर से आमदनी नहीं बढ़ रही है। इसलिए कल तक जो आसान था अब वो मुसकिल होता जा रहा है।
इस तरह हम देख सकते हैं कि यदि सरकारी नौकरी भी मिल जाय तो भी इस से आप को वो सब कुछ नहीं मिल पाता है जो आपने सोचा होता है। जब सारी जरूरते पूरी नहीं होती है तो असंतोष आ ही जाता है।
यदि प्राइवेट नौकरी मे हैं तो --
सरकारी नौकरी का हाल तो हमने देख ही लिया है अब आइये प्राइवेट नौकरी का हाल देखें --
जब सरकारी नौकरी लोगों को नहीं मिलती है तो फिर लोग झख मार कर प्राइवेट नौकरी करने कि सोचते हैं और फिर उनकी शिक्षा के हिसाब से जो नौकरी मिलती है उसे करना उनकी मजबूरी होती है। प्राइवेट नौकरी मिलना भी आज कोई बहुत आसान नहीं है पर लगे रहे तो मिल ही जाती है। पर ऐसी नौकरी मे मिलता कितना है? ज़्यादातर प्राइवेट नौकरी मे तो सिर्फ खून ही चूसा जाता है। आप वहाँ दूसरों के सपनों को पूरा करने और उन्हें अमीर बनाने के लिए दिन रात लगे रहते हैं और बदले मे आपको बस इतना ही मिलता है जिस से आप किसी तरह अपना जीवन यापन ही कर पाते हैं। अपनी जरूरते और सपने पूरे करने के बारे मे तो सोचना भी गुनाह है।
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्राइवेट नौकरी मे लगे रहते हैं घिसते रहते हैं और यदि साथ मे बॉस की चापलूसी भी करते रहते हैं या सच मे कुछ लोगों के पास टैलेंट भी होता है जिससे कि कुछ सालों के बाद वो कंपनी मे कुछ प्रमोशन पाकर अच्छा इंकम करने लगते हैं। कितने ही लोगों का सपना होता है कि काश मैं उस पोस्ट को पा सकता। पर जब आप उनके करीब जाएँगे तो यही पाएंगे कि उन्हे एक पल आराम नहीं है। दिन रात कोल्हू के बैल कि तरह लगे रहना पड़ता है। पैसा तो बहुत है पर घर परिवार और अपनों के लिए समय ही नहीं होता उनके पास। इस सबके बाद भी उन्हे कब नौकरी से बाहर निकाल दिया जाएगा ये कोई नहीं जानता है क्योंकि नौकरी तो आखिर प्राइवेट ही है। जो लिखित से ज्यादा मौखिक होता है। आज आपका बॉस आपसे किसी बात पर नाराज हो जाय तो कल से उस कंपनी के दरवाजे आपके लिए बंद हो जाएँगे। लोग पूरे जीवन किसी दूसरे के सपनों को पूरा करने के लिए लगे रहते हैं और उनका अपना सपना कभी भी पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे पैसे का क्या करना है?
हम देख सकते हैं कि कोई भी नौकरी करने वाला संतुष्ट नई है। इस मंहगाई भरे दौर मे ऐसा क्या करें, जिससे पैसा अच्छा मिलने के साथ-साथ मन कि भी संतुष्टि मिले। इतना ही नही अपने मन मुताबिक समय देकर पूर्ण आजादी के साथ काम कर सकें।
उसके लिए एक मात्र रास्ता है - नेटवर्क मार्केटिंग / मल्टी लेवल मार्केटिंग का। इसमे आप अपनी टीम अपना नेटवर्क बनाकर धीरे धीरे वो सबकुछ पा लेते हैं जो आप किसी दूसरे नौकरी या बिजनेस से नहीं कर पाते हैं।
लेकिन इसमे भी एक समस्या है। वो है पुर्ण रूप से सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव करना। अगर आप लालच या नासमझी मे किसी गलत कंपनी के साथ जुड़ जाएँगे तो फिर सबकुछ करने के बाद भी आप कभी भी सफल नहीं हो सकेंगे।
तो आइए जानते हैं कि कैसे एक सही कंपनी का चयन करें और उस कंपनी मे क्या देखना चाहिए? जब आपके पास कोई नेटवर्क कंपनी का प्लान लेकर आए तो उसके साथ काम करें या ना करें इसका डिसिशन लेने के लिए आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान मे रखना चाहिए :-
- जिस भी कंपनी को आप अपना बहुमुल्य समय देकर अपने सुनहरे भविष्य का सपना संजोय बैठे है, वह कंपनी अपने फील्ड मे तर्जुबेकार होनी चाहिए और कम से कम 10 साल से ठीक प्रकार से काम कर रही हो। साथ ही उस कंपनी का मार्केट मे अपना एक नाम भी होना चाहिए।
- कंपनी में जब आप पैसा दें तों उसके बदलें में अपनी ज़रूरत के अनुसार प्रॉडक्ट या सर्विस चुनने का अधिकार आपको होना चाहिए तथा प्रॉडक्ट या सर्विस का दाम भी मार्केट के हिसाब से वाजिब होना चाहिए।
- आपको उस बिजनेस को शुरुआत करने या लगातार करते रहने के लिए किसी भी तरह की किट, पैकेज सालाना रिन्यूयल आदि के लिए मजबूर नही किया जाना चाहिए।
- कंपनी सिर्फ़ ऑनलाइन ही नहीं होनी चाहिए बल्कि आपके एरिया मे कंपनी का कोई ना कोई ऑफिस ज़रूर होना चाहिए, जिससे की कोई भी ज़रूरत, सुझाव या शिकायत होने पर आप कंपनी तक आसानी से जा सकें।
- किसी भी कार्य में कामयाबी पाने के लिए उस कार्य का सही ज्ञान होना अति आवश्यक है, उस कंपनी के पास अपने कार्य को करने की शिक्षा देने के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए।
- कंपनी के पास एक परिवार में हर रोज़ इस्तेमाल हो सकने वालें कम से कम 100 प्रोडक्ट की एक बड़ी श्रंखला होनी चाहिए, जिससे की आप या आपके आने वालें ग्राहक या पार्ट्नर, साथी अपनी ही कंपनी के ज़्यादा से ज़्यादा प्रोडक्ट हर महीने इस्तेमाल करके मार्केट की बजाए अपनी बिक्री को बढ़ा कर अपनी आमदनी को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ा सकें।
- कंपनी की भविष्य में अपने प्रोडक्ट की श्रंखला या अपने बिजनेस को दूसरे शहरों या दूसरे देशों में बढ़ने की एक निर्धारित योजना होनी चाहिए।
- कंपनी की प्रोडक्ट बनाने की अपनी उत्पादन इकाई होनी चाहिए तथा वह इकाई भारतीय वाणिज्य मंत्रालय, फिक्की, इंडियन डाइरेक्ट सेलिंग असोसिएशन, गुड मॅन्यूफॅक्चरिंग प्रॅक्टीस (GMP) तथा आई एस ओ (ISO) आदि से प्रमाणित होनी चाहिए।
- मार्केट में देशी-विदेशी हर तरह की कई अच्छी-बुरी कंपनिया मौजूद है, इस बिजनेस में आप को अपने नज़दीकी लोगों के साथ इस बिजनेस को बढ़ाना होता है इसलिए आप को अपने बजट तथा अपने नज़दीकी लोगों के बजट को ध्यान में रखकर ही किसी कंपनी में शुरुआत करनी चाहिए।
- यह बिजनेस रातों रात आपको कामयाब बनाने की कोई जादुई छड़ी नही है, इस बिजनेस में भी कामयाब होने के लिए दूसरे बिजनेस या नौकरी की तरह लगातार काम करते हुए 1 साल या उससे अधिक का समय लग सकता है।
हमारी कंपनी Vestige इन सारे मापदंड पर 100 प्रतिशत खरी उतरती है। Vestige भारत की नंबर 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो पिछले 14 सालों से काम कर रही है। इसका टर्नओवर 1000 करोड़ से भी ज्यादा है और इसका टार्गेट है की 2025 तक 10000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करे। कंपनी ग्रोथ बहुत तेजी से हो रहा है और इसके साथ ही इससे जुड़े लोग भी सफलता का मजा ले रहे है।
यहाँ मैं आपको एक बात जरूर कहूँगा कि एक अच्छी कंपनी के साथ आपको एक अच्छा लीडर एक अच्छा upline मिलना भी बहुत जरूरी है। जब आप एक ऐसे Upline के साथ जुडते हैं जो इस बिजनेस को अच्छी तरह समझता है और आपकी कामयाबी के लिए हमेशा तत्पर रहता है तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए एक अच्छी कंपनी के साथ एक अच्छे Upline का होना ऐसा है जैसे सोने पर सुहागा।
यहाँ मैं आपको एक बात जरूर कहूँगा कि एक अच्छी कंपनी के साथ आपको एक अच्छा लीडर एक अच्छा upline मिलना भी बहुत जरूरी है। जब आप एक ऐसे Upline के साथ जुडते हैं जो इस बिजनेस को अच्छी तरह समझता है और आपकी कामयाबी के लिए हमेशा तत्पर रहता है तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए एक अच्छी कंपनी के साथ एक अच्छे Upline का होना ऐसा है जैसे सोने पर सुहागा।
हमारे साथ काम करके आप भी बहुत जल्दी सफलता की ऊंचाइयौ को छु सकेंगे और अपने सपनों को सच कर पाएंगे। लाखो लोग पहले ही समय और पैसे की आजादी को हासिल कर चुके हैं।अब आपकी बारी है।
यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में अपना कैरियर तलाश रहे हैं तो फिर हमसे जरुर कांटेक्ट कर जानकारी प्राप्त करें। हमारी कंपनी 14 सालों में लाखो आम लोगों को ख़ास बना चुकी है।
एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है।
हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।
तो देर क्या करना?
तुरंत हमसे संपर्क कीजिए और अपने सपनो को सच होते हुवे देखिये.
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
अहमद - 8580120206
रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।
================xxx================
यदि आपने अभी तक वेस्टिज ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....
और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के
रेफरल कोड : REF390F8B9 या अप लाइन आईडी : 59832505
और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-
- 1. Name (नाम)
- 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
- 3. Email ID (इमेल आइ डी)
- 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
- 5. Address (पुरा पता)
- 6. Aadhar card - Both Side (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)
================xxx================
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एक-चित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
================xxx================
================xxx================
इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :-