Wednesday, September 5, 2018

क्या है एक बेहतर कैरियर?



अगर आप किसी से ये सवाल करेंगे तो ज्यादातर लोग का जवाब होगा कि ऐसा काम जो आपकी और आपके परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करे, वही है कैरियर। लेकिन हकीकत में एक ऐसा काम जो आपकी और आपके परिवार के आवश्यकताओं के साथ आपके और आपके अपनों के सपनों को भी पूरा करे, वो है कैरियर।

क्या Carrier Without Money - एक बेहतर कैरियर है?


क्या Carrier with Limited Money - एक बेहतर कैरियर है?


क्या Carrier with No Security - एक बेहतर कैरियर है?


क्या Carrier with Unlimited Money but No Time - एक बेहतर कैरियर है?


मेरी समझ से कैरियर में होना चाहिए - मनचाहा पैसा, मनचाहा समय और पूरी सिक्यूरिटी।


आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि जितनी चादर हो उतना ही पैर पसारना चाहिए। दुनिया में ऐसा कोई नहीं है, जिसका कोई सपना नहीं हो, पर वो जब अपना सपना पुरा नहीं कर पाते हैं तो हार मान कर अपने सपने को ही मार देते हैं। या युं कहें कि लोग अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में ही इतने बीजी होते हैं कि उन्हें तो याद भी नहीं रहता है कि उनका अपना कोई सपना भी है। मैं कहता हूँ कि क्यों हम जीतनी चादर है, उतना ही पैर फैलाएँ, क्यों ना हम अपनी पुरानी चादर ही बदल दें, क्यों ना हम नई चादर ले आएँ जो आपके पैर फैलाने पर छोटी ना पड़े। आज हमलोग उसी पुरानी चादर को बदलने के बारे में बात करेंगे।


आप सभी किसी ना किसी के बेटे हैं, किसी के पिता भी होंगे या फिर आगे भविष्य में बनेंगे। यदि आज आपसे जूड़े हुए लोगों को ये मौका दिया जाय कि आप अपनी मर्जी से दुनिया के किसी भी सफल आदमी को अपना बेटा चुन लें या अपना पिता बना लें.....तो क्या आपके पिता आपको ही अपना बेटा चुनेंगे? क्या आपके बच्चे आपको ही अपना पिता चुनेंगे? यदि इसका जवाब हाँ में है तो ठीक है, लेकिन अगर इसका जवाब में एक प्रतिशत भी ना की संभावना है तो फिर ये चिंता का विषय है और यदि आपके पास ऐसा कोई सिस्टम, ऐसा कोई प्लान नहीं है जो अगले 2-3 सालों में इस “ना“ को “हाँ“ में बदल सके तब तो वाकई चिंता करने की बात है।


आगे बढ़ने से पहले मैं दुवा करता हुँ कि आपलोग सभी हमेंशा सही-सलामत रहें पर क्या इसकी कोई गारंटी है? ऊपरवाला ना करे की आपके फैमिली फोटो में से आप बाहर निकल जाएँ, और आपके फोटो पर हार चढ़ जाए, तब भी क्या आप पर निर्भर लोग आर्थिक रूप से उतना ही सुरक्षित महसूस करेंगे, जितना कि आपके रहते हुए करते हैं? यदि जवाब है - ना, तो फिर आपको चिंता करनी चाहिए। आपको एक प्लान बी तैयार करना होगा, जो आपके ना रहने पर भी आपके लिए काम करता रहे और आपसे जुड़े लोग आर्थिक रूप से निश्चिंत रहें, आपके रहते हुए भी और आपके ना रहने पर भी। यहाँ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि वेस्टिज आपके तीन पीढ़ियों की जिम्मेदारी लेता है। आज आप जब अपने घर जाइएगा तो अपने परिवार को ध्यान से देखिएगा और सोचिएगा कि क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं है कि उनके जरूरत और सारे सपने को पूरा करने का? क्या आपने वो रास्ता, वो तरीका ढुंढ लिया है, जिससे की आप उनके सारे सपने पूरे कर सकें?


यदि “नहीं“, तो फिर आज ही हमसे कॉन्टैक्ट किजिए और फिर देखिए कि आपका जीवन किस तरह बदल जाता है। आपके और आपके अपनों के सपने कैसे पुरे होते हैं।


हमारे पास वो तरीका और वो सिस्टम है जिसमें काम करके लाखों लोगों ने अपना जीवन बदला है और अपने सपनों को पूरा किया है। आप भी आइये और अपने सपनो को पूरा कीजिए। आपको कामयाबी की राह में ले जाकर हमें बहुत ख़ुशी होगी और इस काम में हम आपकी पूरी मदद भी करेंगे।


एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है।


हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।


तो देर क्या करना?





अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

================xxx================
जीवन में कठिनाईयां हमें बर्बाद करने नहीं आती हैं, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकालने में हमारी मदद करती है। कठिनाईयों को यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
================xxx================


इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :-