नदी की कल-कल कर बहती हुई धाराओं को भी अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए तमाम तरह की रूकावटों का सामना करना पड़ता है। कभी उसे पहाड़ की कठोर चट्टानों को तोड़ कर आगे बढ़ने का रास्ता बनाना पड़ता है तो कभी मोड़ और मुहानों से प्रभावित हुई अपनी रफ्तार को बनाए रखने के लिए कई प्रकार की विपरित परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। अगर नदी इतनी कोशिशें न करे तो निश्चित रूप से उसका अपने उद्गम स्थल से निकल कर समुद्र से मिलने का सपना कभी भी सच नहीं हो पाएगा।
ठीक नदी की धारा की तरह ही एक इंसान का जीवन भी होता है। जो इंसान तमाम तरह के अवरोधों का सामना कर लगातार आगे बढ़ने की कला सीख लेता है, वह सफल बन जाता है। जो अवरोधों से हिम्मत हार जाता है, वह कभी सफलता हासिल नहीं कर सकता है। वह एक इंसान ही होता है जो अपनी परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए नेता बनता है, वैज्ञानिक बनता है या बिजनेसमैन बनता है। पर श्रेष्ठ वह तब बनता है जब अपने क्षेत्र में कामयाबी का झंडा गाड़ता है।
पर क्या आप जानते हैं कि सफल कौन बनता है? चाहे वह व्यक्ति लेखक हो, नेता हो, व्यापारी हो या समाज सुधारक हो, उसे सफलता के मुकाम तक पहुंचने से पहले तमाम तरह की विपरित स्थितियों का सामना करना पड़ता है। इतिहास गवाह है कि दुनिया में जितने भी महान और सफल लोग हुए हैं, उनमें से ज्यादातर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ, गरीबी की बेइंतहा मार झेली, लोगों के ताने सुने और इन सबके बीच से अपने आगे बढ़ने का रास्ता तैयार किया। उन्होंने हर कठिन परिस्थितियों में खुद को दृढ़ रख कर नाकामयाबियों से जूझने की ताकत पाई और अपनी और अपनी समस्याओं को ही सफलता का हथियार बनाया। मुश्किलें चाहें जितनी भी बड़ी रही हों, उन्होंने उससे हार मानना कभी कबूल नहीं किया क्योंकि वे जानते थे कि अगर वह मन से हार जाएंगे तो दुनियां में जीत हासिल नहीं कर सकते।
उन्हें इस बात का बखूबी एहसास था कि एक बार जो परिस्थितियों से डर कर हार मान लेता है, उसे जिंदगी भर हारने की आदत बन जाती है। आप एक बिजनेसमैन हैं। बिजनेस की राह में तमाम तरह के अवरोध और उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है, जिसे अपने विवेक और सूझ-बूझ का इस्तेमाल कर नियंत्रित करना होता है और सफल बनना पड़ता है। आप भी अपने भीतर जीतने का जज्बा पैदा किजिए। चाहे जैसी भी परिस्थितियां हों, आप एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए अपना बेहतरीन प्रयास करें और हार से कभी ना डरें। जब आप में ऐसी कला पैदा हो जाएगी तो आप बड़ी से बड़ी निगेटिव बातों को पॉजिटिव बना सकेंगे और एक सफल बिजनेसमैन बन कर इतिहास के सफल लोगों में अपना नाम दर्ज करा सकेंगे।
.............................
यदि आप भी Vestige बिजनेस को अपनाकर सफलता की पहचान बनना चाहते हैं तो हमारी टीम को जॉइन कीजिए और अपने सपनों को पूरा होते हुए देखिए।
.............................
एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।
तो देर क्या करना?
तुरंत हमसे संपर्क कीजिए और अपने सपनो को सच होते हुवे देखिये.
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
अहमद - 8580120206
रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।
======================== xx========================
यदि आपने अभी तक वेस्टिज ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....
और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के
रेफरल कोड : REF390F8B9 या अप लाइन आईडी : 59832505
और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-
- 1. Name (नाम)
- 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
- 3. Email ID (इमेल आइ डी)
- 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
- 5. Address (पुरा पता)
- 6. Aadhar card - Both Side (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)
======================== xx========================
इसे भी जरूर पढ़े और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें :-