Friday, November 9, 2018

दीवाली की असली बधाई


Happy Diwali - Wish you Wellth!!!


समय कितना और कैसे बदल जाता है। एक समय था जब लोग पर्व-त्योहारों में सबसे मिलकर उन्हें इसकी बधाई देते थे। फिर जब फोन आया तो फिर सारा काम फोन से होने लगे और एस॰एम॰एस॰ का भी एक जमाना था। मुझे याद है कि त्योहारों के समय एस॰एम॰एस॰ का रेट बढ़ जाता था। आजकल WhatsApp और फेसबुक का जमाना है। दिवाली के दिन मैंने देखा कि ढेरों मैसेज आ रहे हैं - सुख-समृद्धि और धन-दौलत की कामनाओं वाले। लोग ज्यादातर मैसेज तो देखते भी नहीं हैं। मुझे खुद 2 घंटों से ज्यादा लगा इस बार की दिवाली वाले मैसेज को डिलीट करने में। आप भी या तो उन मैसेज को डिलीट कर चूके होंगे या जल्दी ही करेंगे। 

हम या कोई भी क्या करता है? कहीं से एक मैसेज आया, उसको काॅपी किया और जिन्हें सेंड करना है उसको भेज दिया और हो गई हमारी जिम्मेदारी खत्म। 

इन मैसेज का उद्देश्य क्या होता है आखिर? देने वाला क्या दे रहा होता है और लेने वाला क्या लेता है? 

जी हाँ - आशिर्वाद ताकि आपको सुख-समृद्धि और धन-दौलत की प्राप्ति हो सके। 

ये शुभकामनाओ और आशिर्वाद का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है और चलता ही रहेगा परन्तु क्या वास्तव में ये फ़लीभूत हो भी रहा है? या कही कृपा रूकी हुई है? 

आप अपने 4-5 साल से अब तक की हर धनतेरस-दिवाली को याद करने की कोशिश किजीए और मन ही मन महसूस किजिए कि तब से लेकर अब तक क्या बदला है? आपको महसूस होगा कि कोई बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है। हालात पहले भी लगभग ऐसा ही था, जैसा कि इस दिवाली पर रहा। कारण साफ है - आज भी आप वही कर रहे हैं, जो पाँच साल पहले कर रहे थे। ये समझने की बात है कि जब आप वही करते रहेंगे जो सालों से करते आ रहे हैं तो फिर आपके जीवन में बदलाव कहां से आएगा? 

ये तो वही बात हो गई कि एक आदमी लक्ष्मी देवी से सालों तक हर रोज प्रार्थना करता रहा कि - माता मेरी एक बड़ी सी लाॅट्री लगवा दो, जिससे कि मेरा और मेरे परिवार का जीवन सुखमय हो जाय। सालों-साल की प्रार्थना के बाद लक्ष्मी जी को उसके सामने प्रकट होकर कहना ही पड़ा कि बेवकुफ इंसान, पहले लाॅट्री की टिकट तो खरीद, तभी तो लाॅट्री लगेगा। 

देखा जाय तो ज्यादातर लोग अपने पूरे जीवन यही करते हैं। उन्हें धन-दौलत और सुख-समृद्धि तो चाहिए पर उसे पाने के लिए जो तरीका उपलब्ध है, बस उसे ही नहीं करेंगे फिर उन्हें धन-दौलत कहाँ से मिलेगा? 

पिछले चार-पाँच साल की अपनी दिवाली तो आप देख ही रहे हैं। हम चाहते हैं कि आपकी अगले साल की दिवाली अब तक की सबसे अच्छी दिवाली हो और से सिलसिला हर साल के लिए बन जाय यानि हर अगली दिवाली आपकी पिछली दिवाली से बेहतर हो जाय और आप पर वास्तव में ही लक्ष्मी जी की कृपा होने के साथ-साथ धन-दौलत की प्राप्ति हो जाय। 

यह मात्र हमारी कामना नहीं है बल्कि हमारे पास वो माध्यम भी है, जो आपकी अगली और आने वाली हर दिवाली को बेहतर बना देगा। यदि आप हमारे सिस्टम के अनुसार काम कर लें तो तीन महीने के बाद हर दस तारीख को आपके यहां धनतेरस होगा और हर महिने आपके यहाँ दिवाली होगा। जरूरत है तो सिर्फ आपके एक निर्णय लेने भर की। 

Opportunity जब किसी के सामने आती है तो हममें से कुछ लोग उसको भांप लेते हैं और उस अवसर को जाने नहीं देते हैं जबकि कुछ लोगों को वही बात समझ में ही नहीं आता है। यदि आप इस दूसरी Category में आते हैं तो आपसे मुझे यही कहना है कि इस दुनियां में कुछ तो ऐसा होगा जो आपकी जानकारी से नहीं होगा, तब आप क्या करते हैं? वही ना जो कि पूरी दुनिया करती है - गुगल। तो आपसे मेरा अनुरोध है कि आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करने की जगह गुगल का इस्तेमाल किजिए और नेटवर्क मार्केटिंग के साथ-साथ Vestige Marketing पर पूरा रिसर्च किजिए। आप समझ आ जायेगा कि जिसे आप अपनी नासमझी के कारण ना करने की सोच रहे हैं, वो वास्तव में ही कितना बड़ा और महान काम है। इसमें आप सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि अपनी टीम के हर व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ और सुख-समृद्धि ला सकते हैं। 

ये भी तो हो सकता है कि इस दिवाली पर आपको लोगों ने जो शुभकामनाएँ और आशिर्वाद दिया है, ये उसी का फल है कि आपको यह सब पढ़ने और जानने का मौका मिला है, और देवी लक्ष्मी की कृपा अब आप पर बरसने वाली हो। 

वैसे होने को तो यह भी हो सकता है कि अभी लक्ष्मी देवी आप पर प्रसन्न ना हुई हों और सामने होते हुए भी आपको कुछ भी समझ ना आए। 

कुछ भी संभव है। 

यदि आपको इसके बारे में और जानना हो तो आज ही मुझसे सम्पर्क करें और अपने सपनो को सच होते हुवे देखिये.
Wish You Wellth!!!

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें.... 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vestigeshopping

और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9      या      अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प पर ये जानकारी Whatsapp (8580120206) के माध्यम से दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-

  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)

रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।