Thursday, October 18, 2018

बेहतर कौन -- जीवन भर का काम या जीवन भर आराम ??

Job Vs. Small Business Vs. Vestige 


मेरे अब्बा बताते हैं कि जब उन्होंने ITI किया था तो उनके पास जॉब का लाइन लगा हुवा था और वो तीन सरकारी नौकरियां छोड़ देने के बाद फाइनली राँची के HEC में ठहर कर काम किया और हमलोग यहीं के होकर रह गए।  आपने भी अपने घर में ऐसी बातें सुनी होंगी कि पहले सरकारी नौकरी देने के लिए लोग घर से पकड़ पकड़ कर ले जाते थे और हमारे बाप-दादा जान बचाते फिरते थे कि नौकरी कौन करेगा।  

एक वो समय था औऱ एक आज का समय है जिसमे लोगों को नौकरी ही नहीं मिलती हैा एक कल भी आने वाला है जब हमारे बच्चे नौकरी की तलाश में निकलेंगे और फिर उनके बच्चे भी कभी नौकरी ढूंढने निकलेंगे। क्या आप उस समय की कल्पना कर सकते हैं ? कितना भयानक स्थिती होगा तब....क्या मैं गलत हूँ ?

आपको तो पता ही होगा कि Vestige से तीन पीढ़ियों तक इनकम आता ही रहता है....आता ही रहता है..... आता ही रहता है।  इसका मतलब ये है कि यदि आपने आज थोड़ी सी मेहनत कर ली तो फिर आपकी आने वाली तीन पीढ़ियाँ तक आपका एहशान मानेगी कि आपने इस काम को सही समय पर चुना क्योंकि आपका बच्चा जब बड़ा होगा तो उसको जीरो से शुरू नही करना होगा। यहां तक कि आपके पोते-पोतियों को भी जीरो से शुरू नही करना होगा। इससे बड़ा और कुछ गिफ्ट नही हो सकता है उनके लिए पर आपको तो लगता होगा की सब गलत है तो फिर फ़िलहाल इस बात को जाने दीजिए, इसके बारे में हमलोग बाद में बात करेंगे।

आइये बात करते हैं आज की.....सभी की तरह आप भी कोई भी कैसा भी नौकरी कर रहे होंगे या करने के लिए दिलोजान से लगे होंगे कि कैसे भी करके एक सरकारी नौकरी मिल जाय बस......


अब जब आप Vestige बिजनेस से ज्यादा नौकरी को महत्व देते हैं तो उसके बारे में थोड़ी चर्चा तो करनी ही होगी। चलिए हमलोग कुछ कैलकुलेशन करते हैं नौकरी की इनकम के ऊपर....क्योंकि आपने भी तो कुछ अच्छा ही देखा होगा, कुछ अच्छा सोचा होगा, तभी नौकरी के लिए मरे जा रहे हैं, है ना ??

ये रहा नौकरी और वेस्टीज में अंतर :-




ये रहा बिजनेस और वेस्टीज में अंतर :-

नौकरी...... ज्यादातर लोग लगभग 25 से 30 साल की उम्र से नौकरी करना शुरु करते हैं और 60-65 साल तक की उम्र तक करते हैं. यानि कि हर इंसान अपने जीवन में लगभग 35 से 40 साल तक नौकरी करता है और जब वह 60 - 65 साल की उम्र में रिटायर होता है तो उसके पास क्या बचता है ? 50 - 60 लाख रुपया और बुढ़ापा। आपको विश्वाश ना हो तो किसी नौकरी करने वाले से पता करे इसके बारे में।  जिसे आपने अपना करियर माना है उसके बारे में आपको सब पता होना चाहिए ना। 

जब 65 साल की उम्र में व्यक्ति रिटायर होता है तो वह रिटायरमेंट के पैसे का करेगा क्या? एक घर भी बना लिया तो सब पैसा ख़त्म। घूमने और मजे करने का तो उम्र ही नहीं होता है तब फिर किस काम का होगा वो पैसा ??? सोचिये जरा. पैसे आपको आज चाहिए, गाडी-बंगला आपको आज चाहिए, देश-विदेश घूमने आपको आज जाना है, बच्चो के करियर के लिए आपको आज पैसे चाहिए पर मिलेगा कब?? 60 - 65 साल की उम्र में। 

ऐसा नहीं है कि आपको ये सब पता नहीं है, ऐसा भी नहीं है कि ये सब आपने अपने घर या पास-पड़ोस में होते हुवे नहीं देखा है फिर भी आपको नौकरी ही चाहिए Vestige नहीं चाहिए। 

आप जो नौकरी कर रहे हैं या करने वाले हैं उस से सम्बंधित कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब आप खुद को ही दीजिए और यदि जवाब नहीं पता हो तो पता कीजिए क्योंकि ये आपके और आपके आने वाली पीढ़ी का भी भविष्य तय करेगा ----

१. आप ऐसे कितने लोगों को जानते हैं जो रिटायरमेंट के बाद मिले पैसो से जिंदगी का पूरा मजा ले रहे हैं? ऐसा कोई मिलता भी है तो वो कितने सालों तक कर पाता है?

२. आप ऐसे कितने लोगों को जानते हैं जो नौकरी करते हैं और साल में एक-दो बार अपने पैसे से विदेश घूम कर आते हैं ?

३. आप ऐसे कितने लोगों को जानते हैं जो नौकरी करते हैं और उनके पास अपने पैसे का बनाया हुवा बड़ा और आलिशान घर होता है?

४. कितने नौकरी करने वाले लोग अपने पैसे से खरीदकर 50 - 60 लाख की  गाडी चलाते हैं?

५. कितने नौकरी करने वाले हैं जिन्हे पूरा शहर, पूरा जिला, पूरा राज्य और पूरा देश जानता है ?

कोई भी नौकरी करने वाला ये सब हासिल नहीं कर सकता है, और किसी ने किया भी हो तो आपको भी पता है कि उसने कितने गलत काम करके ऐसा किया होगा। 

छोटे-मोटे बिजनेस करने वालों का भी हाल इस से कुछ अलग नहीं है।  ये आपको भी पता है। 

आप इस चार्ट को देखिये तो आपको खुद ही समझ आ जाएगा कि आपको Vestige करना चाहिए या नहीं करना चाहिए :--

यदि आपने ऊपर लिखी हुई बातों को ध्यान से पढ़ा होगा और इस चार्ट को भी समझा होगा तब भी मुझे पता है कि आप Vestige बिजनेस को नौकरी से अच्छा नहीं मान रहे होंगे।  ऐसा ही होता है और मैं भी कभी ऐसा ही था जब तक कि मैंने इस बिजनेस को पूरी तरह नहीं समझा मैं भी इसके सिस्टम पर भरोशा नहीं कर पाया था।  पर आप समझदार हैं और इसे समझने की कोशिश तो कर ही सकते हैं। आपको नौकरी या कोई छोटा बिजनेस ही ज्यादा अच्छा लगता है तो आप उसी पर ध्यान दीजिए पर आप इस बिजनेस को समझने की कोशिश तो कर ही सकते हैं और यदि आपको यह थोड़ा-थोड़ा भी काम का लगे तो आप इसे प्लान - बी की तरह तो ले ही सकते हैं। 

तो अब सबसे पहले हमलोग Vestige का बिजनेस प्लान समझेंगे।  इसके लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-

==========================
==========================

आप देख सकते हैं कि यदि आपने एक साल भी मन से यह काम कर लिया तो एक साल में आपके पास एक विशाल टीम होता हैं और आपका कम से कम इनकम 2 लाख 30 हजार प्रति महीना आने लगता है और जो हर माह बढ़ता ही जाएगा, बढ़ता ही जाएगा, बढ़ता ही जाएगा और आपका इनकम तीन पीढ़ियों तक आता रहेगा। 

Vestige कंपनी की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें और लिंक को खोलें :-

==========================
==========================

अब आपका हितेषी होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करूँगा कि यदि आपको कुछ समझ में ना आया हो या मन में अब भी कोई शंका-सवाल हो तो मुझ से बात करें और अपने सारे शंका-सवाल का समाधान कर लें और Vestige को अपना मुख्य काम ना भी माने तो भी कम से कम इसको प्लान - बी की तरह जरूर ले कर चलें।  सफलता बाहें फैलाय आपका इंतजार कर रही है।  देरी है तो बस आपके द्वारा एक फैसला लेने का। 

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 


यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

God's Gift : Vestige Business

About Vestige Marketing Pvt. Ltd. 

आप को गर्व होगा यह जानकर कि अपने ही देश की एक VESTIGE नामंक कंपनी जो अपने देश के साथ विदेश में भी स्वदेशी प्रोडक्ट के साथ MLM व्यापार कर रही है! कंपनी के बारे मेँ निचे दी गई जानकारी आप के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है और MLM के क्षेत्र में आप हमारे साथ साझेदारी कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है! 

Company Profile :  (http://www.myvestige.com/company-about.aspx)
S.N.
Discussion Point
Detail Description
1
शुभारम्भ
अक्टूबर, 2004 (कोई आज कल की आई हुई कंपनी नहीं है)
2
मैनेजमेंट
बहुत ही अनुभवी मैनेजमेंट टीम है (Food Supplements और MLM के क्षेत्र में 33 वर्ष से अधिक का अनुभव)

Managing Director : श्री गौतम बाली सर
Operational Director : श्री दीपक सूद सर
IT Director : श्री कँवर बीर सिंह सर
(http://www.myvestige.com/company-mgmt.aspx)
3
हेड ऑफिस
नई दिल्ली
इसका शानदार आफिस दिल्ली ओखला में ,36000 squre fit×5 में बना हुआ है जिसकी आज की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपया है ।
4
ब्रांच ऑफिस
50 से भी अधिक
(भारत के हर जिले में कम से कम एक ब्रांच तो है ही)
(http://www.myvestige.com/branches.aspx)
5
Distribution सेन्टर
5000 से अधिक
6
Certification, प्रमाण अथवा मान्यता प्राप्त
👉 ISO 9001-2015 से Certified
👉 GMP (Good Manufacturing Products) से मान्यता प्राप्त और Certified
👉 *HADSA*- Health & Dietary Supplements Association की स्थाई सदस्य
👉 *IDSA*- Indian Direct Selling Association की स्थाई सदस्य
👉 *UAE* से HALAL से मान्यता प्राप्त अथवा Certified
👉 *KOSHER, USFDA & JHFA* से मान्यता प्राप्त अथवा Certified
👉 *IES*- Institute Of Economics Studies से Excellence Award विजेता
👉 *The Best Brand of Asia* Award Achiever
👉 Vestige has been awarded as 'India's Best Company Of The Year 2017' by IBC - International Brand Consulting Corporation, USA as the 'Best Health & Personal Care Products Company.
7
कंपनी का Goal

  • हर 3 माह में Innovative New Products Launch करना।
  • साल 2020 तक Vestige का परचम 20 देशों में फहराना और MLM Industries की नई उचाईयों को छूना।




Vestige के बारे में जानने लायक अन्य रोचक तथ्य : 

🚩 विदेश में MLM व्यापार करने वाली अपनी देश की पहली कंपनी 
🚩 वर्ल्ड में 93rd Rank पर आने वाली पहली भारतीय MLM कंपनी 
🚩 कोशिकीय पोषण पद्दति पर कार्य करने वाली देश की पहली कंपनी 
🚩 वेस्टीज भारत की इकलौती कम्पनी जिसकी हिंदुस्तान में हर साल 20,000 से अधिक अलग अलग तरह की मीटिंग्स/ट्रेनिंग्स/फंक्शन होते हैं । ये मीटिंग्स/ट्रेनिंग्स/फंक्शन तो कम्पनी लेवल पर होते हैं और इससे अधिक मीटिंग्स/ट्रेनिंग्स/ /फंक्शन वेस्टीज के लीड़र्स अपने लेवल पर भी करते हैं 
🚩 1 करोड़ 68 लाख़ से भी अधिक व्यतिगत मासिक आय देने वाली देश की पहली कंपनी (http://www.myvestige.com/company-sucess-stories.aspx)
🚩 बीस हजार से अधिक Distributors को लाख+ की मासिक आय देने वाली देश की पहली कंपनी (http://www.myvestige.com/company-sucess-stories.aspx)
🚩 एक लाख से अधिक Distributors को 5 अंक की सुरक्षित आय देने वाली देश की पहली कंपनी (http://www.myvestige.com/company-sucess-stories.aspx)
🚩 800 से अधिक Distributors को Luxurious Car जैसे Volvo, Audi, Mercedes, BMW, Jaguar के साथ-साथ 30000+ Distributors को Car Fund देने वाली देश की पहली कंपनी  (किसी की बिकी नहीं) (http://www.myvestige.com/company-sucess-stories.aspx)
🚩वेस्टीज भारत की इकलौती कम्पनी जहां 4000 से ज्यादा कार achievers हैं । 
🚩वेस्टीज भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर 4 महीने में 8/10 लोग लक्सरी कार achievers बनते हैं । 
🚩वेस्टीज भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर 4 महीने में 75/80 लोग कार achievers बनते हैं । 
🚩 साल में दो बार अपने Achievers को विदेश यात्रा पर लेकर जाने वाली देश की पहली कंपनी (http://www.myvestige.com/company-sucess-stories.aspx)
🚩 पाँच सौ से अधिक Distributors को House Fund देने वाली देश की पहली कंपनी (http://www.myvestige.com/company-sucess-stories.aspx)
🚩 महत्त्वाकांक्षी Distributors 1 करोड़ + 
🚩 वेस्टीज भारत की इकलौती कंपनी जिसका टर्न ओवर कभी किसी भी साल कम नहीं हुआ। पिछले वर्ष का वार्षिक Turnover 1200 करोड़ से भी ज्यादा 
🚩 वेस्टीज डायरेक्ट सैलिंग की भारत की सबसे बड़ी और नंबर वन कम्पनी है।
🚩 वेस्टीज भारत की इकलौती कम्पनी जिसकी 99.99% लीडरशीप इसको कभी छोड़कर नहीं गई।
🚩 वेस्टीज भारत की इकलौती कम्पनी जिसने 14 वर्षों में कभी प्लान चेंज नहीं किया ।
🚩 वेस्टीज भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे लोग जो देख भी नहीं सकते, 2.5 लाख महीने तक की इन्कम लेते हैं। 
🚩 वेस्टीज भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे सैकड़ों लोग जो सुनने और बोलने के काबिल नहीं है, 80,000 महीने तक की इन्कम लेते हैं । 
🚩 वेस्टीज भारत की ये वो कम्पनी जिसकी अपनी 3 manufacturing फैक्ट्री लाखों square fit में हैं । 
🚩 वेस्टीज भारत की ये वो कम्पनी जहां हर महीने 1 से 1.5 लाख लोग ज्वाईन होते हैं । 
🚩 वेस्टीज भारत की एक मात्र एेसी कम्पनी जहाँ वेस्टीज से जुड़े हर एक व्यक्ति को इन्कम जाती है । 
🚩 वेस्टीज भारत की इकलौती कम्पनी जिसका अपना BEST DEAL के नाम से पोर्टल है, जिसमें आज 500 से अधिक घरेलू प्रोडक्ट्स हैं । 
🚩 वेस्टीज भारत की ये वो कम्पनी जिसकी यूनिट्स WHO GMP सर्टिफाइड हैं । 
🚩 वेस्टीज भारत की ये वो कम्पनी जिसके प्रोडक्ट्स USFDA,JHFA, KOSHUR, (HDSA) HEALTH AND DIET SUPPLEMENTS ASSOCIATION OF INDIA से सर्टिफाइड हैं । 
🚩 वेस्टीज भारत की एक मात्र कम्पनी जिसके प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल QUAILITY के साथ बहुत AFFORDABLE हैं । 
🚩 वेस्टीज भारत की एकलौती कंपनी जिसका नाम world की टॉप 100 MLM कम्पनीयो में है ।


Result Oriented 350 से अधिक Products, In Multi Categories वो भी वाजिब दाम में जैसे... 

  • 🔁 Personal Care 
  • 🔁 Skin Care 
  • 🔁 Hair Care 
  • 🔁 Oral Care 
  • 🔁 Health Supplements 
  • 🔁 Agri Products 
  • 🔂 Kitchen Care 

Joining के कुछ Advantage :

  • ✅ Free Joining 
  • ✅ No Kit 
  • ✅ No Renewal 
  • ✅ Permanent Levels 
  • ✅ Residual Income 

वेस्टीज मार्केटिंग प्लान से 7 तरह से आय प्राप्त होती है :- 

  1. Retail Profit Bonus 
  2. Performance Bonus 
  3. Director Bonus 
  4. Leadership Bonus Fund 
  5. Travel Fund 
  6. Car Fund 
  7. House Fund 
Vestige में सफलता के लिए करने होते हैं ये 7 काम :

(1) USE THE PRODUCT 
(2) SHARE THE PRODUCT 
(3) MAKE THE LIST 
(4) INVITATION 
(5) SHOW THE PLAN 
(6) TEAM WORK 
(7) FOLLOW UP
ये सात काम आपका जीवन बदल सकते हैं और सबसे खास बात ये सब आप अपने वर्तमान काम के साथ-साथ कर सकते हैं। मै भी अपने काम के साथ ही कर रहा हूँ। 

The complete solution of Health & Wealth.

"Wish you Wellth"

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

Tuesday, October 16, 2018

लोगों के यक्ष प्रश्न और आपके जवाब

MLM Question Handling

इस बिजनेस में लोग आपसे तरह-तरह की बातें करते हैं और ज्यादातर ऐसी बातें कहेंगे जिनका जवाब आपको पता होना ही चाहिए तभी आप उनके सारे सवालों के जवाब देकर उनको अपने साथ काम करने को राजी कर सकें।

सवाल - 1 : मेरे पास समय ही नहीं है ये सब करने का।
जवाब - 1
मैं आपकी बात समझ सकता हूँ। पता है जब ये बिजनेस प्लान मेरे सामने आया तो मुझे भी यही लगा कि मैं तो इसे बिल्कुल भी नहीं कर सकुंगा। ऑफिस, परिवार और बच्चों के बाद तो जैसे समय ही नहीं बचता था। ऐसे में किसी और काम के लिए समय निकाल पाना बहुत ही मुस्किल जान पड़ रहा था लेकिन इस बिजनेस को जब मैंने ठीक से जाना तो इसकी खुबसूरती समझ में आई कि इसमें अपनी सहुलियत के हिसाब से किया जा सकता है। आप सप्ताह में भी 5-7 घंटे निकाल कर ये काम शुरू कर देते हैं तो फिर धीरे-धीरे आप वो सबकुछ हासिल कर लेंगे जो मैंने अभी आपको बताया और दिखाया है।

ये मैं सिर्फ कह नहीं रहा क्योंकि हमारी टीम में ज्यादातर लोग ऐसे ही हैं जो शादी-शुदा हैं और कहीं ना कहीं जॉब भी कर रहे हैं पर वो सभी धीरे-धीरे अपने हिसाब से काम कर रहे हैं और तरक्की की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। मुझे पूरा विस्वास है कि आप थोड़ा सा सोचें तो सप्ताह में 5-7 घंटे आसानी से निकाल सकेंगे और हम लोग मिल कर अच्छा काम कर सकेंगे।

जवाब - 2
आप - आपको ऐसा क्यों लगता है कि आपके पास समय नहीं है?
प्रोस्पेक्ट - ..........................................................
आप - मैं समझ सकता हुँ कि आप आज सचमुच कितने बिजी हैं पर आप ही बताईये कि ऐसे में आप खुद अपने लिए भी कहाँ समय निकाल पाते होंगे।
आप - अच्छा ये बताईये कि क्या आपके पास आज से चार-पाँच साल पहले आपके पास अपने लिए पर्याप्त समय था? 
प्रोस्पेक्ट - नहीं।
आप - और आपको क्या लगता है कि अगले 4-5 साल के बाद आपके पास अपने लिए पर्याप्त समय होगा?
प्रोस्पेक्ट - नहीं।
आप - अगर आपने आज इसके लिए कुछ नहीं किया तो फिर पूरा जीवन बीत जाएगा पर आप अपने लिए कभी भी समय नहीं निकाल सकेंगे। मुझे लगता है कि समय को हमेंशा ही मैनेज किया जा सकता है। आज की तारीख में इतने उम्र के होने के बाद भी अमिताब बच्चन जैसी महान हस्ती 15-15 घंटे काम कर सकते हैं तो फिर क्या हम और आप नहीं कर सकते हैं? मुझे पूरा विस्वास है कि आप थोड़ा सा सोचें तो सप्ताह में 5-7 घंटे आसानी से निकाल सकेंगे और ऐसा कर के आप इस समय की कमी को ही सदा के लिए खत्म कर सकेंगे। आपके पास एक अच्छी आमदनी होगी और उसको खर्च करने के लिए आपके पास पूरा समय होगा। आज आप अपना थोड़ा सा समय लगा कर पूरे जीवन के लिए समय की आजादी को प्राप्त कर सकते हैं।

क्या सप्ताह के 5-7 घंटे आपके अपने परिवार की जीवन भर की खुशियों से ज्यादा है?

जवाब - 3
यदि आपको काँटा चुभ जाय तो आप क्या करेंगे? सुई या पिन से निकालेंगे, है ना? पर यदि आपने ऐसा नहीं किया तो फिर जीवन भर उस कांटे को झेलना होगा। यदि आज आप अपना थोड़ा सा समय लगाकर अपने समय की कमी वाले कांटे को एक बार निकाल दिया तो फिर आपके पास समय ही समय होगा। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे इस समय की कमी वाले कांटे को निकालने मे। 

सवाल - 2  : मेरे पास पैसे नहीं हैं इसमें लगाने के लिए

जवाब - 1
मुझे खुशी है कि आपने इतनी सच्चाई के साथ ये स्वीकार किया है कि आपके पास पैसे नहीं हैं इस काम को करने के लिए जबकि ज्यादातर लोग इतनी सच्चाई से अपनी बात नहीं रख पाते हैं। आज महंगाई इतनी बढ़ गई है पर हमारा इनकम उसी हिसाब से नहीं बढ़ रहा है। हमलोग अपने ऑफिस में भी जितना काम करते हैं उसके हिसाब से सैलरी कम ही मिलता है। आज के समय में 80 से 90 प्रतिशत भारतीय की सबसे बड़ी समस्या है और यही सबसे बड़ा कारण है कि हमारा बिजनेस इतनी तेजी से ग्रो कर रहा है। आप हमारी कंपनी के फास्ट स्टार्ट प्लान का फायदा उठा सकते हैं। इसमे आप जितना लगाएंगे उससे ज्यादा रिटर्न ले सकेंगे।

जवाब - 2
आप ऊपर के सवाल-1 का जवाब 3 का इस्तेमाल यहाँ भी कर सकते हैं।

सवाल - 3 : मैं सेल्समैन का काम करके साबुन-तेल नहीं बेच सकता।

मुझे जानकर खुशी हुई कि आप ऐसा सोचते हैं। मेरे कंपनी में कुछ लोगों को मैं जानता हूँ जो कम दाम पर सामान खरीदकर उसको प्रिंट रेट पर बेचते हैं और इनकम करते हैं। पर पता है ऐसे लोग जीवन भर सेल्समैन ही रह जाते हैं। जब आपके पास समुद्र है तो फिर चुल्लू से पानी भरने का क्या मतलब। मेरी टीम में कोई भी ऐसा नहीं करता है। 

हमारे सारे प्रोडक्ट अंतर्राष्ट्रीय क्वालिटी स्तर के होते हुए भी भारतीय बाजार मूल्य के हिसाब से हैं। मतलब कि उच्च क्वालिटी पर दाम कम। हम लोगों को बस सारी बातें ठीक से बता कर अपने प्रोडक्ट रिकमेंड करते हैं। मान लो आपको कुछ दिन पहले खाँसी हुई थी जो किसी खास दवाई से तुरंत ही ठीक हो गया। अब जब आपको पता चलेगा कि मुझे या आपके किसी परिचित को खाँसी हो तो आप उसे जरूर बताएंगे कि वो वाला दवाई लो, तुरंत ठीक हो जाएगा। ऐसा हमलोग पूरे जीवन करते ही हैं। पर इस उदाहरण में क्या आपने दवाई बेची? नहीं......आपने दवाई सिर्फ रिकमेंड की और आप समझ सकते हैं कि ये हम पूरे जीवन करते हैं और बिल्कुल मुफ्त में। वेस्टिज बिजनेस में भी आपको सिर्फ रिकमेंड ही करना है पर यहाँ आपको इसके पैसे भी मिलेंगे। अब तक जो काम आप मुफ्त में कर रहे थे, उसी काम का आपको पैसा मिले तो इसमें परेशानी क्या है।

सवाल - 4 : मेरे पास लोग नहीं हैं, मेरा कोई जानने वाला नहीं है जिसे मैं यह बिजनेस बता सकुँ और ये काम कर सकुं।

पहले मैं भी ऐसा ही था, अपने काम से काम रखने वाला पर इस बिजनेस में आकर मेरा सोच ही बदल गया। पहले मुझे लगता था कि मैं किसी को जानता ही नहीं और मुझे भी कोई नहीं जानता है पर जब मैंने काम शुरू किया तो फिर मैंने जाना कि ऐसा नहीं है।

मेरे फोन में 200 से भी ज्यादा कॉन्टैक्ट लिस्ट था।

मैं WhatsApp  के तीन ग्रूप में मेंबर था और एक ग्रूप का तो मैं ग्रूप एडमिन भी था। 

फेसबुक पर भी मेरे 250 से ज्यादा दोस्त थे।

मेरे स्कूल के दोस्त, मेरे कॉलेज के दोस्त, मेरे साथ काम करने वाले, मेरे पड़ोसी आदि मिलाकर 500 से ज्यादा लोग तो मुझे हाथों-हाथ मिल गए।

बस समझने की बात है। अगर आप सोच कर देखें तो आप भी कम से कम 200 से ज्यादा लोगों का लिस्ट खुद से ही बना सकेंगे।

इस बिजनेस का एक और खासियत जो मुझे पशंद है वो ये कि यह जरूरी नहीं है कि आप अपने जानने वाले लोगों के साथ ही काम करें। आप चाहें तो राह चलते अनजान लोगों से, बस स्टैंड पर, ट्रेन में, पार्क में कहीं भी कर सकते हैं और अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम में आपको यह बताया जायेगा कि अनजान लोगों से कैसे बात करनी है और उन्हें कैसे अपने बिजनेस में लाना है। 

कहा जाता है कि एक मुर्दा भी चार लोगों को जोड़ देता है, और हम जिंदा लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए चार लोग भी नहीं ढुंढ सकेंगे, ऐसा नहीं हो सकता है। आप डिसिजन तो लिजिए, फिर हमलोग मिलकर इस बारे में डिटेल से बात करेंगे।

सवाल - 5 : मैं यह काम करके अपने परिवार/खानदान/पड़ोसी के साथ रिस्ता नहीं खराब करना चाहता।

हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम में यही तो सिखाया जाता है कि किस से किस तरह की बात करनी है। मैं अपनी बात करूं तो मैं अपने किसी भी करीबी को यह नहीं कहता कि आप भी मेरे साथ काम करो। हाँ मैं उन्हें यह जरूर बताता हूँ कि मैं क्या काम करता हुँ कि मैं उन्हें यह बता देता हुँ कि मैं क्या काम कर रहा हूँ और इसे क्यों कर रहा हूँ। इसके क्या फायदे हैं और फिर उनसे कहता हुँ कि यदि वो किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो मेरी तरह पार्ट टाईम में मेहनत करके एक अच्छी-खासी आय बनाना चाहता है तो ज्यादातर समय वो खुद ही यह काम करने को तैयार हो जाते हैं। इस बिजनेस में आकर आपका अपने परिवार/खानदान/पड़ोसी के साथ रिस्ता और मजबूत बन जाता है। 

वैसे आप अब ये जानते हैं कि इसमें जूड़ कर काम करने वाले का पूरा जीवन बदल जाने वाला है। जिन्हें आप इस बिजनेस में लेकर आएंगे उनकी पीढ़ियाँ तक आपको इसके लिए दुवाएं देंगी। जब यह इतना ही अच्छा काम है तो फिर आप या कोई और को क्या करना चाहिए? पहले उनका भला करना चाहिए जो अपने हैं या उनका जिन्हें आप थोड़ा-थोड़ा जानते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि किसी को भी अपने साथ काम करने के लिए दबाव ना दें।


सवाल - 6 : आपकी कंपनी के प्रोडक्ट काफी महंगे हैं।

जवाब - 1
सबसे पहले तो उन्हें यह समझाईये कि आप जो देख रहे हैं वो प्रिंट रेट है, जबकि आपको प्रिंट रेट पर लगभग 60 प्रतिशत तक का बचत संभव है। उन्हें ठीक से बताईये कि कैसे उन्हें 60 प्रतिशत से अधिक का बचत हो सकता है। 

जवाब - 2
आप - आपकी उम्र क्या है।

प्रोस्पेक्ट - 30 वर्ष

आप - यदि देखा जाय तो आज के समय में परिवार के हर मेंबर के ऊपर कम से कम 1500 रूपये का राशन आदि लग ही जाता है। इसे और भी कम कर के देखें और 1000 मान के चलें तो अब तक सिर्फ अपने ऊपर आपने लगभग तीन लाख रूपया का सस्ता सामान का खपत किया है। क्या आप बता सकते हैं इन तीन लाख रूपया में सामान के अतिरिक्त आपको और क्या फायदा मिला है? दूसरी बात ये कि ये तीन लाख तो सिर्फ आपके ऊपर इन 25-30 सालों में खर्च हुए हैं जबकि आपके परिवार में और भी लोग हैं। आप खुद ही सोच कर देखिए कि आपके परिवार ने पड़ोस के दुकान वाले को अमीर बनाने के लिए अब तक कितने रूपये खर्च किए हैं?

जवाब - 3
चलिये मान लेते हैं कि एक कंपनी है और.....

  • उसमें 4-5 हजार रुपए कमाने वाले स्वीपर के लिए एक नयी साइकिल खरीदना एक महंगा काम होगा। 
  • पर उसी कंपनी में 15 हजार रुपए कमाने वाले कलर्क के लिए साइकिल खरीदना तो सस्ता है पर मोटर साइकल खरीदना उसके लिए भी महंगा होगा। 
  • उसी कंपनी मे काम करने वाले बड़ा बाबू के लिए मोटर साइकल खरीदना तो सस्ता होगा पर कार खरीदना महंगा होगा। 
  • जबकि उसी कंपनी के मैनेजर के लिए कार खरीदना तो सस्ता होगा पर BMW खरीदना महंगा होगा।
  • और उस कंपनी के मालिक के लिए BMW भी सस्ता हो सकता है।

आप देख सकते हैं कि किसी के लिए एक साइकल भी महंगा है और किसी के लिए BMW भी सस्ता है। इसका मतलब ये है कि कोई भी चीज सस्ता या महंगा नहीं होता बल्कि वो महंगा है या सस्ता ये आपके पास पैसे कम हैं या ज्यादा.... उसी पर निर्भर करता है।

आइये अपनी इंकम बढ़ा लेते हैं तो चीजें अपने आप सस्ती हो जाएगी।


सवाल - 7 : मुझे अपने पति/पत्नी/माता/पिता से इसके बारे में बात करना होगा।

इसके लिए उन्हें रोकने की जरूरत नहीं है पर आप अपने प्रोस्पेक्ट को समझाएँ कि यदि आप खुद से इसके बारे में बात करेंगे तो आप उन्हें पूरी बात नहीं बता सकेंगे जबकि बेहतर यह होगा कि उनके पति/पत्नी/माता/पिता को भी इसका पूरा पिक्चर ठीक उसी तरह दिखे ना कि आधा-अधुरा। तभी वे सही निर्णय ले सकेंगे। आप अपने प्रोस्पेक्ट से यह वादा लें कि वो खुद से इस बिजनेस के बारे में कोई बात करने के बजाय आपका उनके पति/पत्नी/माता/पिता के साथ एक मिटिंग करवा दें। जिससे की आप उन्हें सारा बिजनेस खुद बता सकें।


सवाल - 8 : आप इस बिजनेस में कब से हैं / आप इस बिजनेस से कितना कमाते हैं?

इन दोनों सवालों का उद्देश्य ये जानना है कि इसमें कमाई का क्या Scope है और उनकी सफलता में कितना समय लग सकता है, वो कब तक कितना कमाने लगेंगे आदि। जवाब सावधानी से दें।


सवाल - 9 :
मैंने पहले .......कंपनी के साथ काम किया था, ये सब बेकार काम है?
या 
मेरा दोस्त/रिस्तेदार/जानने वाले ने ये काम किया था और सफल नहीं हुआ?

ऐसा वही लोग कहेंगे जो पहले किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम कर चुके होंगे और किसी ना किसी कारण से फेल भी हो गए होंगे। इसके जवाब में कुछ भी कहने से बेहतर है कि पहले आप उनके साथ सहानुभूती अपनाएँ और उनके दुःख को महसूस करें इसके बाद आप ये जानने की कोशिश करें कि किन कारणों से वो पिछली कंपनी में फेल हुए थे। जब कारण पता चल जाय तो फिर आप अपनी बात रखें कि क्यों आपकी कंपनी के साथ जुड़कर उनके साथ दुबारा वैसा ही नहीं होगा।

जवाब - 2

  • कुछ लोगों की शादी होती है और यदि वो एक दूसरे के साथ एडजस्ट नहीं हो पाते हैं और तलाक लेकर अलग हो जाते हैं तो क्या बाकी लोग शादी करना छोड़ देंगे?
  • स्कूल में कुछ लोग फेल भी हो जाते हैं पर क्या बाकी बच्चे एड्मिशन लेना छोड़ देते हैं?
  • लोग दुनियाँ छोड़ देते हैं तो क्या लोग बच्चे पैदा करना छोड़ दें?

ऐसे ही कुछ लोग यदि काम नहीं करें और फेल हो जाएँ तो क्या फर्क पड़ता है? ये तो पता करने की बात है कि Exactly क्यों वो फ़ेल हुवे।


सवाल - 10 : मुझे ऐसे काम की जरूरत नहीं है क्योंकि मै पहले ही एक अच्छा जॉब/बिजनेस में हुँ और अच्छी अर्निंग कर रहा हुँ।

ऐसे लोग किसी सरकारी नौकरी में होते हैं /प्राईवेट कंपनी में अच्छी पोस्ट पर होते हैं / कोई ठीक-ठाक सा छोटा बिजनेस खोले बैठे होते हैं पर ऐसा कहने का उनका मुख्य कारण होता है कि वे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के पावर को नहीं समझते हैं। उन्हें आपका नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के पावर को उनके जॉब के परिप्रेक्ष्य में समझाना होगा। आप जब पूरे काँफिडेन्स के साथ उनको संतुष्ट करने वाला जवाब देंगे तो फिर वो जरूर आपके साथ काम करना चाहेंगे।


सवाल - 11 : क्या लोग सच में इसमें सफल हो रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं?

हमारे पास और आपके पास भी वेस्टिज कंपनी में सफल लोगों के कितने ही विडियो हैं, उन्हें दिखाएं और बताएं कि लोग कैसे और कितनी जल्दी कामयाब हो रहे हैं पर साथ ही यह भी बताएं कि ये कोई रातों-रात अमीर बनने/बनाने वाला काम नहीं है। आप कामयाब होंगे पर उसके लिए आपको काम भी करना पड़ेगा। आपके द्वारा किए गए कुल बिजनेस के हिसाब से ही आपको प्रोफिट मिलता है।


सवाल - 12 : इसमें कम से कम कितने घंटे रोज काम करने होते हैं?

ये पूरी तरह आप पर और आपके लक्ष्य के साथ इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे कितनी जल्दी या कितने देर से हासिल करना चाहते हैं। आप जितना ज्यादा और लगातार इसमें लग कर काम किजिएगा तो उतनी ही जल्दी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। ये आपका बिजनेस होगा और आप ही को अपने हिसाब से इसके सारे नियम बनाने होंगे।

सवाल - 13 : मैं लोगों को Convince नहीं कर सकता।

यदि कोई कशम खाकर बैठा हो कि मुझे Convince नहीं होना है तो क्या उसको Convince किया जा सकता है?
वैसे भी हम लोगों को Convince नहीं करते हैं। हम तो सिर्फ लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग और Vestige के बारे में सही जानकारी देते हैं बस। जिनको Convince होना है और जो वाकई समझदार होते हैं वो बात समझ जाते हैं और काम करने को राजी हो जाते हैं और जिन्हें नहीं होना है वो नहीं होते।

सवाल - 14 : मुझे Networking/Chain System पसंद नहीं है।

हमारे पैदा होने से लेकर मरने तक हमलोग किसी न किसी चैन सिस्टम का सबसे निचला हिस्सा होते हैं। आप प्रोस्पेक्ट को वो चैन दिखा दें। जैसे कि....
फॅमिली चैन
दुकान का चैन (कंपनी -> distributor -> wholeseller - > Shop )
मोबाइल (जियो / एयरटेल आदि ) का चैन सिस्टम
वगैरह वगैरह .....

आज स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट, रेस्टोरेन्ट, हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, मॉल आदि सबकुछ फ्रेंचाईजी सिस्टम (chain system) पर काम करके हमसे पैसा कमा रहे हैं। यदि हम भी लोगों का चैन/टिम बना लें तो हम भी उनही कि तरह इन्कम कर सकते हैं।

आपको कौन सा चैन पसंद है? वो चैन जिसमे आपको पैसा आए या वो जिसमे आपका पैसा जाय ?

सवाल - 14 : Networking Marketing यदि इतना ही अच्छा काम है तो इसे सभी क्यो नहीं करते हैं?

  • आप जिस ईश्वर/देवता/गुरु को मानते हैं तो क्या सभी उन्हें ही मानेंगे?
  • आपको जो फल या मिठाई पसंद है क्या सभी को पसंद होता है?
  • आप यदि फ्री का मिठाई भी बांटेंगे तो क्या सब आपसे ही लेकर मिठाई खाएँगे?


नहीं ना? लेकिन कुछ लोग जरूर आपके जैसे होंगे।

Law of Average के कारण ही ऐसा होता है। जैसे ताश की गड्डी में कुछ ही इक्के, दहले और बादशाह होते हैं, ऐसे ही समाज में कुछ ही लोग Sharp, Ambitious और Dreamer होते हैं, जिनके लाइफ का कोई उद्देश्य होता है और वो अपने उद्देश्य को पाने के लिए अच्छे अवसर की तलाश मे रहते हैं। आपको बस ऐसे ही लोगों को ढूँढना है और इसमे हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

वैसे मैं आपको बता दूँ कि समय और लोगों की सोच बदल रही है। यही सही समय है इसमें जुड़कर खुद को सफलता की रेस में आगे रखने का। वैसे लोग जो आज ये काम नहीं करेंगे वो पीछे रह जाएंगे और उनको अफसोस होगा कि उन्होने इतना अच्छा मौका छोड़ दिया। 


===========================
पाठकगण से अनुरोध है कि यदि उनके पास कोई ऐसा सवाल हो जिसका जवाब देने में उनको परेशानी होती हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। साथ ही यदि आपके पास कोई बढ़िया सवाल - उसके जवाब के साथ हो तो भी जरूर शेयर करें ताकि औरों को भी इसका फायदा मिल सके।
-- धन्यवाद 
===========================

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

Vestige का बिजनेस प्लान

वेस्टिज का बिजनेस प्लान
Easiest Business Plan of Vestige in Hindi




आज यदि आप सफल नहीं हैं तो इसके लिए आपकी सोच जिम्मेदार है। इसमें आपकी तकदीर का कोई दोष नहीं है। आप वही बनते हैं जो आप बनने की सोच रखते हैं यानि सोच ही वह चीज होती है जो आपको कुछ बनने की प्रेरणा देती है, आँखों में सपने जगाती है। पर सपनों को, संकल्पों को पूरा करने के लिए सही रास्ते के चुनाव की जिम्मेदारी खुद आपकी है, किसी और की नहीं। जरूरी है, मंजिल और उस तक पहुंचने के रास्तों का चुनाव करना। इसके लिए वेस्टिज बिजनेस में सफल हुए लोगों को आप अपनी प्रेरणा श्रोत बना सकते हैं। कारण साफ है - वेस्टिज बिजनेस में कामयाबी की मंजिल का भी पता है और उस तक पहुंचाने वाले रास्ते का भी। बस आपको सही रास्ते पर आगे बढ़ना है। आपको अपनी मंजिल जरूर मिलेगी।

हम बताते हैं आपको एक ऐसी हाई क्वालिटी की कंपनी जिसमें आप बिजनेस करके अपना कैरियर बना सकते हैं। आज करोड़ों से ज्यादा लोग इसमें अपना बिजनेस कर रहे हैं। वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत दिल्ली से हुई और यह भारतीय कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है। 2 जून 2004 को इसकी शुरुआत हुई वेस्टिज आज कई देशों में अपना बिजनेस कर रही है और जल्दी ही 20 से अधिक देशों में भी इसका शुरुवात होने जा रहा है। भारत में इसके 948 सेंटर हैं यानी कुल मिलाकर बात यह है कि हर डिस्ट्रिक्ट के अंदर इसका सेंटर पाया जाता है इसमें किसी भी तरीके का जोइनिंग चार्ज नहीं होता है इसमें किसी भी तरीके का टारगेट नहीं होता है। इसमें कभी डिमोशन नहीं होता है। आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं। आप इसे ट्रेन में चलते भी कर सकते हैं। आप इसे सोते टाइम भी कर सकते हैं यानि अपने हिसाब से किसी भी समय यह काम करने की आजादी है।आप इसे दिन में 5 मिनट भी दे सकते हो और एक घंटा भी दे सकते हो आपकी मर्जी आप चाहे जितना काम कर सकते हो।

Vestige एक ऐसी कंपनी है जिसमे आप 4 से 6 महीने में ही बिना किसी इन्वेस्टमेंट के 20,000 से 50,000रु महीना कमा सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है। चलिए एक उदाहरण के तौर पर आपको सब कुछ क्लियर कर देता हूं जैसे कि आप साधारण दुकान से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते होंगे तो मैं एक टूथपेस्ट का उदाहरण लेता हूं मान लो कोई कंपनी किसी टूथपेस्ट को ₹40 की लागत में बनाती है और वही टूथपेस्ट कस्टमर तक ₹90 में पहुंचाया जाता है आखिर कस्टमर तक इतना महंगा क्यों पहुंचता है? इसका कारण है बीच में डीलर, डिसटीब्यूटर, रिटेलर, इनकम टैक्स, किराया भाड़ा एवं दुकानदार हर कोई बीच में कमीशन खाता है और अपनी इनकम पाता है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में इससे अलग सिस्टम होता है यानी डायरेक्ट सेलिंग सिस्टम कंपनी का प्रोडक्ट सीधे कस्टमर तक पहुंचाने क़े लिये कंपनी ने अपने जगह-जगह सेंटर बनाए हैं।कंपनी इन सेंटरों में अपना प्रोडक्ट रखती है और सीधे कस्टमर तक पहुंचाती है इस तरीके से हम बीच के ₹50 जो इधर-उधर हर कोई कमीशन के तौर पर खाता था आज वह हमारे लिए इनकम के तौर पर आते हैं जो इस में काम करते हैं उनके लिए इनकम के तौर पर आते हैं। 

अब देखिये ये कैसे होगा --- आज तक आप या आपके माता पिता अपने घर का जरुरी सामान बाजार से खरीदते होंगे जैसे- 

  • Hand wash
  • Bathing Soap
  • Toothbrush
  • Toothpaste
  • Shampoo
  • Hair oil
  • Deo Male/Female
  • Shaving cream
  • Body talc
  • Tea
  • Coffee
  • Cooking oil
  • Face wash
  • Hand wash
  • Face cream
  • Face scrub
  • Dish wash
  • Detergent Powder/Liquid
  • Floor Cleaner,
  • Glass Cleaner,
  • Toilet Cleaner,
  • Hand and body lotion
  • Lip stick
  • Kajal 
  • Atta, Dal, Chawal, Mashala, Namak,
  • Chana, Rajma,Tomato Sous, Achar,Sewai,Daliya,
  • Chini, Besan,
  • Health food Supplement आदि

अब आपको सिर्फ अपनी दुकान बदलनी होगी और पैसा कमाने के लिए ये छोटा सा काम तो आप कर ही सकते है। 



आप Vestige में फ्री का Consumer ID लेकर यही सामान अगर Vestige से खरीदते हैं वो भी सिर्फ 1000रु महीने का तो आपको लगभग 200रु का Discount मिलेगा साथ ही 100 रुपयों के सामान भी फ़्री मिलेगा। जो आप को बाजार से आज तक नहीं मिले होंगे। एक महीने में 1000रु का राशन तो हर घर में खर्च हो ही जाता है। इसके अलावा आप यदि......

  1. चार महीनो तक प्रतिमाह 3000 रुपयों का राशन लेते हैं तो आपको पांचवे महीने 2500 रुपयों का राशन फ्री मिलेगा। 
  2. वेस्टीज बेस्ट डील से यदि आप चार महीनो तक 2000 रुपयों का सामान प्रतिमाह लेते हैं तो आपको पांचवे महीने 1200 रुपयों का राशन फ्री मिलेगा।
  3. वेस्टीज बेस्ट डील से यदि आप छह महीनो तक 3500 रुपयों का सामान प्रतिमाह लेते हैं तो आपको सातवें  महीने 3500  रुपयों का राशन फ्री मिलेगा।

अगर आपको प्रोडक्ट यूज करने के बाद अच्छे लगते है तो आप यही काम अपने 4 रिश्तेदार या दोस्तों को करने के लिए बोलते हैं और वो लोग भी ऐसा ही करते है तो आप 50000 रु महीना कमायेंगे वो भी सिर्फ 4-5 महीने में। 4 दोस्त और रिश्तेदार भी सभी के होते ही है। आपके फ़ोन में ही लगभग 100 Contact होंगे आपको पुरे महीने में सिर्फ 4 दिन निकाल कर अपने 4 दोस्त और रिश्तेदारों से मिलना है और ये काम करना है। 

साथ ही साथ कंपनी आपको ट्रेवल फण्ड, कार फण्ड, और हाउस फण्ड भी देगी। 

आप जो कार्य कर रहे है नौकरी या Business वो करते रहे, क्योकि ये कार्य आप पार्ट-टाइम में भी आसानी कर सकते है। 

आज छोटे-बडे लोग भी वेस्टिज में ग्रोथ कर रहे है और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा रहे है। आप भी वेस्टीज से अपने परिवार और बच्चो के हर सपने को बहुत जल्दी पूरा कर सकते है। वो भी बिना बहुत ज्यादा समय और पैसा खर्च किये। 

नौकरी से सिर्फ जरूरते पूरी होती है सपने नहीं और सपनो को पूरा करने के लिए कुछ नया करना होगा। 

अगर आप कोई और व्यवसाय करना चाहेंगे तब भी एक छोटे बिज़नस को शुरू करने के लिए भी 5 से 10 लाख रुपए की जरुरत होती है जो हर किसी के पास नहीं होते। Vestige ऐसा बिज़नस है जिसमे बिना पैसा लगाये लोग लाखो रुपये कमा रहे है। 

आज वेस्टिज में 20000 से ज्यादा लोग एक लाख से ज्यादा प्रति महीना कमा रहे है क्योकि Vestige में पैसा कमाना बहुत ही आसान है। यहाँ एक बार मेहनत करने से पुरे जीवन इनकम आता है और जो हर महीने बढ़ता ही जाता है।  

जरा सोचिए हम हर महीने हजारो रुपये का सामान बाज़ार से खरीदते है, क्या वहां से हमको कोई इनकम होती है? लेकिन Vestige में तो होती है। आपको अपने घर के लिए शॉपिंग तो करनी ही है अगर शॉपिंग करने से इनकम होती है तो क्यों ना वेस्टीज से ही की जाये?

Vestige में हमको 7 तरह की इनकम होती है :-

                                                 1:- Retail Profit 10-20% 

                                                 2:- Performance Bonus 5-20% 

                                                 3:- Director Bonus 14% 

                                                 4:- Leadership Overriding Bonus 15% 

                                                 5:- Travel Fund 3% 

                                                 6:- Car fund 5% 

                                                 7:- House Fund 3%

Vestige में इनकम को जल्दी बढ़ाने का तरीका :-

       *You*
______|_________
|          |         |         |
1        1        1        1
पहले Month में आपकी टीम में कूल लोगो की संख्या = 4

आपके 4 चारो दोस्त भी ऐसा करते है तब
________|_________
|           |           |          |
4         4          4         4

दूसरे Month में आपकी टीम में कूल लोगो की संख्या = 16

________|_________
|           |           |          | 
16      16        16       16

तीसरे Month में आपकी टीम में लोगो की संख्या = 64

________|_________
|           |           |          | 
64      64        64       64


चोथे Month में आपकी टीम में कुल लोग = 256

________|_________
|           |           |          |
256   256      256     256

पांचवे Month में आपकी टीम में कुल लोग=1024

और आपकी कुल टीम होती है ---- 1 + 4 + 16 + 64 + 256 + 1024 = 1365 और आपका बिजनेस होगा - 1365 × 1000 = 13,65,000 रु

सभी को सिर्फ हर महीने अपने उपयोग के लिए 1000 रूपये के प्रोडक्ट काम में लेने है और आपकी मासिक आय होगी *1 लाख से अधिक हर महीने* 

जरा सोचिए क्या हमने इस इनकम के लिए कोई इन्वेस्टमेंट किया। नहीं.....हमारा वही पैसा यहाँ लगा जो हम सालों से कहीं और से खरीदारी में खर्च करते है। Vestige में FREE में Consumer ID  लेकर Quality Products वो भी Money Back Guarantee के साथ ख़रीददारी कीजिये और अपने खर्च को इनकम में बदलिये। 



इस डाटा को देखकर आप यह समझ गए होंगे कि यदि आप महीने में मात्र एक व्यक्ति को भी अपनी टीम में शामिल  करते हैं और ऐसा हर महीने करते हैं साथ ही आपकी टीम का हर व्यक्ति भी यही करता है तो भी एक साल में ही आप एक लाख से अधिक का इनकम कर सकेंगे। जरुरत है तो सिर्फ इस सिस्टम पर भरोसा करने और लगातार अपनी टीम बनाने की कोशिश करते रहने की। इसमें सफल तो होना ही होना है। 


अब सभी के दिमाग में यह सवाल होगा कि आखिर हमें कंपनी में करना क्या होता है?

देखिए दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऑनलाइन इस कंपनी का प्रचार किया है उसी तरीके से आप भी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से लोगों में इसकी चर्चा कर सकते हो, प्रचार कर सकते हो। ऑनलाइन प्रचार के लिए आप फेसबुक, व्हाट्सअप्प आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमको करना क्या होता है बस कंपनी के प्लान का और इसके प्रोडक्ट का लोगों में प्रचार करना और चर्चा करना  है।  इसके अलावा हमें कहीं किसी को घर-घर जाकर प्रोडक्ट बेचना नहीं होता है। हमको बस प्रोडक्ट के बारे में और प्लान के बारे में बताना होता है। इस तरीके से आप की एक टीम बनती जाऐगी और आपकी टीम में जितने ज्यादा सेलिंग होती है उतनी ज्यादा ही आप को डिस्काउंट आता है और उतनी ही ज्यादा आपको इनकम आती है और यह आपके पूरे टीम के बिजनेस पर निर्भर करती है। 



अपने काम को बिना डिस्टर्ब किये हुए और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अगर आप भी हजारो या लाखों में कमाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सम्भव है ।

👉 क्या आप हैंडवॉश उपयोग करते हैं?
👉 क्या आप टूथपेस्ट उपयोग करते हैं? 
👉 क्या आप साबुन लगाते हैं?
👉 क्या आप चाय, कॉफी पीते हैं?
👉 क्या आप कुकिंग आयल इस्तेमाल करते हैं?
👉 क्या आप शैम्पू लगाते हैं?
👉 क्या आप हेयर आयल लगाते हैं?
👉 क्या आप फेस पाउडर, फेयरनेस क्रीम, परफ्यूम्स/डीओ लगाते हैं?

अगर आप यह सब काम करते हैं और साथ ही यदि आप कुछ ऐसे लोगों को भी जानते हैं जो यह काम करते हैं तो आप भी 25000 रुपये या इस से अधिक कुछ भी कमा सकते हैं।

आपको करना क्या होगा?

बस आपको अपनी दुकान बदलनी होगी और मात्र चार लोगों को ईमानदारी से दुकान बदलवानी है। आपको और आपके साथियों को मात्र 1000 रुपये की प्रतिमाह खरीददारी करनी है। क्या आप अपने परिवार के सपनो को पूरा करने के लिए एक दुकान नही बदल सकते?

आप ही सोचिये कि आपकी पुरानी दुकान से आज तक आपको मिला ही क्या है? 

आज आप जिस भी दुकान से डेली नीड्स के जो भी प्रोडक्ट आप ला रहे हो क्या आपको उस दुकान से नीचे दिए गए सारे फायदे मिलते है? अगर आपको यह सारे फायदे नही मिल रहे है तो वेस्टीज़ का बिजनेस आप के लिए ही है और यह बिज़नेस करने के लिए हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

👉 क्या अपको अपनी दुकान से सामान की कोई गारंटी मिलती है।
👉 क्या आपको मनी बैक गारंटी मिलती है।
👉 क्या आपको हर समान पर कोई डिस्काउंट मिलता है।
👉 कोई सामान फ्री में मिलता है।
👉 कोई कैशबैक मिलता है।
👉 क्या आपको कंसिस्टेनसी ऑफर मिलता है।
👉 और क्या आप वहाँ से खरीददारी करके अपने बच्चों का, अपने परिवार का कोई भला कर पा रहे हैं?

आप कहते है... मुझे Vestige की जरुरत नहीं...... या..... मैं Vestige नहीं कर सकता.......या मैं नहीं कर पा रहा....इन सब बातों का सही उत्तर है कि-

  1. आप इसे पार्ट टाइम या फूल टाइम कैरियर के तौर पर ले सकते हैं और अपनी इंकम को लगातार बढ़ा सकते हैं। मेरा सहयोग तो रहेगा ही पर आपके घरवाले भी चाहें तो इस काम मे आपका पूरा सहयोग कर सकते हैं। 
  2. इसमे कोई टार्गेट नहीं होता है इसलिए आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं आप जितना काम करेंगे उसी हिसाब से आपको इंकम मिलेगा। 
  3. पूरे सप्ताह मे 7-10 घंटे काम करना ही आपको समय के साथ एक अच्छा इंकम दिला सकता है, जो कि हर माह बढ़ता ही जाएगा। यदि आपने इससे ज्यादा समय लगाया तो ये और भी बढ़िया होगा आपके लिए और आपका ग्रोथ जल्दी होगा। क्या करना है और कब करना है ये आपको खुद ही तय करना होगा। इससे आप समझ ही सकते हैं कि आप चाहे कुछ भी क्यों ना करते हों, उस काम के साथ-साथ आप इस काम को भी बड़े आसानी से कर सकते हैं। 
  4. हो सकता है कि अभी आप पर कम ज़िम्मेदारी हो और आप उसे अपने वर्तमान काम से पूरा भी कर पा रहे हों पर क्या आपको लगता है कि आने वाले समय मे भी यही काम आपके परिवार की सारी जरूरतों को पूरा कर सकेगा? कोई काम तभी किया जाता है जब उसकी जरुरत नहीं हो, जरुरत होने पर किसी काम को करने पर तत्काल परिणाम नहीं मिलता, आपको जो कल चाहिए उसके लिए आज ही से काम करना पड़ेगा। इसके लिए निरंतर सही प्रयास और सही मौके की तलाश होना जरुरी है। 
  5. Vestige की जरुरत आपको तो है ही पर आपसे ज्यादा इसकी जरूरत आपके परिवार को है। 
  6. कार में चार पहिये होते है फिर भी पांचवा रखना जरुरी क्यों है?? रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च? 
  7. बच्चा असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है, पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता है। आप अपने वर्तमान काम यानि अपने प्लान-ए मे कितना सफल हो पाएंगे ये तो आपको ही बेहतर पता है पर इस प्लान-बी मे सफलता की 100% गारंटी है। समय के साथ जैसे-जैसे आपकी टीम बढ़ती जाएगी आपका इन्कम बढ़ता ही जाएगा। बस सबकुछ आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। 
  8. Vestige आपकी और आपके परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी भविष्य तय करता है, इसका मतलब यह है कि इसमे आप जो काम करेंगे और जो आपको इंकम आएगा वो तीन पीढ़ियों तक मिलता ही रहेगा। आप आज काम करके अपने बच्चो के बच्चो के लिए भी विरासत बना सकेंगे। इसलिए आपको थोड़े ज्यादा प्रयास करने होंगे और थोड़े ज्यादा कदम चलने होंगे। 
  9. Vestige बिजनेस करते समय इसमे होने वाले मुस्किलो को देखने से ज्यादा जरुरी सफल होने की स्थिति में मिलने वाली सफलता, मान सम्मान और आर्थिक आजादी को देखना चाहिए। 
  10. क्या आपको मालूम है कि आपकी सफलता आपके परिवार के लिये कितना अमूल्य व आवश्यक है? आप ही अपने बच्चों की शिक्षा तथा परिवार का भविष्य का प्रबंध करेंगे। आपके बच्चे ने आपके घर जन्म लिया है तो ये उसकी खुशकिस्मती होनी चाहिए ना कि उसकी बदकिस्मती। उसको इस दुनिया की सारी सुख सुविधाएं देना आपकी ज़िम्मेदारी है। इस काम में Vestige बिजनेस आपकी पूरी मदद कर सकता है। जितना आप सोच पा रहे हैं यह बिजनेस आपकी उससे बहुत अधिक मदद कर सकता है। 
  11. जब आप सिर्फ एक महीने के लिए घर से बाहर जाते है तो क्या-क्या व्यवस्था करके जाते है? और यदि आपको हमेशा के लिए जाना पड़ा तो क्या उसकी तैयारी कर ली है आपने? आपके ना रहने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार आपके परिवार की मदद कर सकते है? क्या वो आपके परिवार के लिए ठीक वैसे ही काम करेंगे जैसे आप करते हैं? Vestige बिजनेस से आपके परिवार को इंकम मिलती ही रहेगी, आप रहेंगे तब भी और आप नहीं रहेंगे तब भी। आपके परिवार के लिए इससे बेहतर सिक्यूरिटी की गारंटी और क्या हो सकता है? 
  12. लोग अपने परिवार की सिक्यूरिटी के लिए साधारणतः अपना जीवन बीमा कराते हैं और फिर उसकी किस्त भी भरते रहते हैं। ऊपर वाला ना करे पर यदि आपको कुछ हो गया तो आपके परिवार को मात्र एक बार ही बिमित राशि मिलेगी और बस हो गया जबकि वेस्टिज में आपने अपनी टीम एक बार बना ली तो फिर तीन पीढ़ियों तक पैसा मिलता रहता है। यदि आपको कुछ हो भी जाय तो फिर भी आपकी टीम तो काम कर ही रही होती है, और आपके परिवार को हर माह पैसा मिलते रहता है.....तीन पिढ़ियों तक सिक्यूरिटी। इससे बेहतर सिक्यूरिटी आपके परिवार के लिए क्या होगी? 
  13. यदि आज आप अपनी पूरी क्षमता के साथ 8-10 घण्टे का व्यवसाय या जॉब करके भी अपने आपको और अपनी फॅमिली को संतुष्ट नहीं कर पाते है, उनकी सारी जरूरतें पूरी नही कर पाते हैं तो फिर आपको इस व्यवसाय की सख्त जरुरत है। 
  14. एक बार आधी रात को उठ कर अपने परिवार के सदस्यों को सोते हुए देखे वो सिर्फ आपके कारण निश्चिन्त भाव से सो रहे होते है तो क्या आप उनके लिए कुछ ऐसा काम कर रहे जो उनको हमेशा सुकून दे सके? Vestige बिजनेस से आपके परिवार की सुरक्षा तो मिलती ही है, साथ ही उनके सपनों को भी यहाँ नए आयाम मिल सकते हैं। 
  15. आप एक बार खुद को अपना बेटा या बीबी या माँ-बाप बनाकर विचार कीजिये कि वो आपको किस रूप में देखना चाहते है? एक सफल व्यक्ति के रूप में या एक असफल व्यक्ति के रूप में? 
निर्णय आपका है.... क्योंकि परिवार भी आपका है।
आपका केवल प्रतिदिन 1-2 घंटे वो भी मात्र 1-2 साल के लिए
यह आपके और आपके परिवार के जीवन में 'U' टर्न ला सकता है।



मेरा काम आपको Vestige के बारे में बताना है, Vestige करना या न करना, आपकी अपनी सोच-समझदारी और फैसला है

लाखों स्त्री-पुरुष, युवा, बुजुर्ग इस व्यवसाय से आज अपने सपनों की जिंदगी, आर्थिक आजादी, समय की आजादी, मान सम्मान पा रहे हैंl यहाँ तक कि अपाहिज और अनपढ़ भी इस बिजनेस से लाखों कमा रहे हैंl आप भी इसमें सफल हो सकते हैं, स्वयं पर भरोसा करिएl इसमे आपको हमारा पूरा साथ मिलेगा, जो आपको Vestige का एक कामयाब इंसान बना देेगा... 

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, कुछ किये बिना जयजयकार नहीं होती।
सही और पूरे मन से करम करने से झोली कभी खाली नहीं होती।।


===============================
===============================

आपकी और आपके परिवार की सुख समृद्धि की असीम शुभकामनाओं के साथ आपका सच्चा हितैषी...

एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।

तो देर क्या करना?


अहमद - 8580120206 

यदि  आपने अभी तक वेस्टिज  ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....  


और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के

रेफरल कोड : REF390F8B9    या   अप लाइन आईडी : 59832505

और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-


  • 1. Name (नाम)
  • 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • 3. Email ID (इमेल आइ डी)
  • 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
  • 5. Address (पुरा पता)
  • 6. Aadhar card - Both Side  (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)


रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।

अब मेरा कुछ सवाल ऐसे लोगों से है, जो इतना सबकुछ देख-समझ कर भी कहेंगे कि ये भी कोई काम है, बड़ा ही बेकार काम है, मुझसे नहीं होगा, इस सब के लिए समय ही कहाँ है आदि बोलकर चल जाएंगे। अब उनके बहानो के बारे में मैं भी कुछ सवाल करना चाहता हूँ, यदि आप सही हो तो संतुष्ट कर देने वाला जवाब आप खुद को ही दें :-


बहाना 1 : मेरे पास समय नही है 
मेरा सवाल : 25-30 हजार की नौकरी में किसी के इतने गुलाम बन गए हो कि 2-4 लाख कमाके अपने परिवार के सपने पूरे करने की फुरसत नही है?


बहाना 2 : प्रोडक्ट महंगे है। 
मेरा सवाल : इतने सालों से आप बाजार के सस्ते प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हो फिर भी बच्चा या बीवी जब कोई चीज मांगती है तो क्यों कहते हो कि अगले महीने ले देंगे .... और क्यों टालते रहते हो .....जब सस्ते समान से पैसा बचा ही रहे हो तो फिर जिंदगी में Compromise क्यों कर रहे हो, खुद को और कब तक बेवकूफ बनाओगे?


बहाना 3 : फलाने से नही हुआ। 
मेरा सवाल : किसी का बच्चा स्कूल में फेल हो जाता है तो तुम अपने बच्चे को तो पढ़ाना छोड़ देते हो या किसी ने शादी की और तलाक हो गया तो तुमने तो शादी ही नही की होगी?


बहाना 4 : मुझे ऐसे काम की जरूरत नही है। 
मेरा सवाल : अंदर से बनियान फट रही है तब कहते हो अंदर कौन देखता है चलेगी...... दुकान में 2000 की शर्ट पसंद आती है तो दुकानदार से कहते ऐसी क्वालिटी की 500 की रेंज में दिखाओ..... 10-20₹ की सब्जी ख़रीदते वक्त भाव-ताव करके बेचारे गरीब का खून चूसते हो और मिर्ची धनिया फ्री में मांगते हो.......सोचो फिर भी क्यों आपको जरूरत नही है?


बहाना 5 : मुझे चेन/MLM/नेटवर्क मार्केटिंग में इंटरेस्ट नही है। 
मेरा सवाल : जब कोई मूवी देखते हो अच्छी लगती है तो 10 लोगों को बताते हो, किसी को PayTm और Bhim etc मोबाइल एप्प डाउनलोड करके 50₹ मिलते हो तो सारे व्हाट्सअप कॉन्टेक्ट्स को दिन भर मेसेज करते हो.. तब तो चेन बनाना अच्छा लगता है?


बहाना 6 : यह मेरी फील्ड का काम नही, लोग क्या कहेंगे? 
मेरा सवाल : माँ-बाप के लाखों रुपये लगा के जब इंजीनियरिंग, MBA फलाना ढिमका करके जब उस फील्ड की नौकरी नही मिलती तो कोई भी नौकरी करने को तैयार हो जाते हो ...तब फिकर नही होती कि मेरी फील्ड और लोग क्या कहेंगे?


बहाना 7 : मैं ऐसी कंपनी से जुड़ा था पर पैसे नही आये इसलिए अब नही करना। 
मेरा सवाल : जीवन के 20-22 साल और लाखों रुपये लगाकर बैचलर/मास्टर डिग्री लेकर जब 15 हजार की भी नौकरी नही मिलती तो कॉलेज स्कूल में जाके शिकायत क्यों नही करते हो? किसी कंपनी के ऑफिस में अपनी डिग्री दे के घर बैठ जाओ और बिना काम किये महीने की तनख्वाह क्यों नही मांगते हो?

आपको यदि लगता है कि बहाना बना कर आपने मुझे मना कर दिया तो इसमें मेरा क्या गया? क्योंकि मैं तो अपनी पसन्द के लोग ढूंढ रहा हु और मुझे मिल भी रहे है लेकिन आपका क्या?....जिंदगी के 25-30-35-40 साल बीत ही गए खुद को बेवकूफ बनाते-बनाते और कब तक बनाओगे?

बातें थोड़ी कड़वी है लेकिन हकीकत तो यही है कि आखिर आपकी जिंदगी की जिम्मेदारी कोई और क्यों लेगा यदि आप खुद लेने को तैयार नही हो?

मुझे पता है कि मैं 10 लोगो से बात करूंगा तो 10 के 10 तो  "हाँ" नही कहेंगे लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि 10 के 10 "ना" भी नही कहेंगे। आप अपना सोचिए, जीवन आपका, परिवार भी आपका और निर्णय भी आपका।