8 Habits of Successful People
कहा जाता है कि जो सफल लोगों ने किया है वही आप भी करना शुरू कर दें तो एक दिन आप भी जरूर सफल हो जायेंगे।
आज मैं आप लोगों के साथ Vestige मे सफल होने के लिए 8 कदम (8 Steps of Success) के बारे मे बात करूंगा जो हर आदमी को बिजनेस में सफल होने मे मदद कर सकता है। दुनिया में हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक Successful व्यक्ति बने। उसने जो भी अपना लक्ष्य बनाया है उसमे वह सफल हो, ख़ासकर अगर हम किसी युवा से पूछे तो उनमे से ज्यादातर लोगों का एक ही जवाब होता है "मैं अपने जीवन में सफल इंसान बनना चाहता हू।" पर दुःख की बात यह है कि ज्यादातर लोग अपने लक्ष्य को पाने में सफल नहीं हो पाते हैं। अगर हम अभी तक जितने भी सफल लोग हुए है उनके जीवन को ध्यान से देखें तो हमें ऐसी कुछ Success Tips दिखाई देती है जिनका पालन करके वह सफल बने है। यदि हम भी उन Success पाने के तरीके का अनुशरण करें तो हम भी हमारे जीवन में या Business में बड़े से बड़े लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते है। आइये जानें कि सफल लोगों की वो कौन सी 8 आदतें हैं जो हमें भी सफलता की ओर ले जा सकती हैं :-
1. We must have a great Attitude [हमारी सोच महान होनी चाहिए]
कहा जाता है ”Attitude is 99% of Success “. यानि 99% सफलता हमारे Attitude पर निर्भर करती है, हमें हमारा Attitude हमारे Goal के प्रति हमेशा ही महान रखना होगा। जैसे एक काम चलाऊ Business की जग़ह एक Successful बड़ा Businessman/Businesswomen बनने का Attitude रखना या फिर अपने फील्ड में सबसे बड़ी Post/Level हाशिल करना।
कई लोग मानते है कि सोचने से क्या होगा। ऐसे लोग ये नहीं जानते हैं कि कोई भी काम दो बार होता है - पहला हमारे दिमाग में और फिर वास्तविकता में। इस विषय पर एक बहुत ही प्रचलित किताब भी उपलब्ध है - बड़ी सोच का बड़ा जादू। इस किताब को जरूर पढ़ें ताकि आप अपनी सोच को अपनी सफलता के लिए इस्तेमाल कर सकें और अपना Attitude हमेशा Great रखें।
2. Always be on Time [कार्य को समय पर करना]
यह बात भी बिलकुल सही है कि सिर्फ सोंचने से कुछ भी नहीं होगा, सोचने के बाद उस काम को करना भी पड़ेगा। असफल लोग हमेशा ही अपने काम को टालते हैं इसलिए वह असफल हो जाते है। सोचने के बाद उस लक्ष्य को पाने के लिए एक नीति बनाए और फिर बनाए गए नीति के हिसाब से काम करना शुरू करें क्योंकि ”Miles of journey start from the single step” साथ ही साथ अपने आप को Monitor भी करते रहें कि आप अपने सारे काम समय पर कर रहे है या नहीं, अगर Speed कम हो तो अपनी Speed बढ़ाए और हर काम समय पर खत्म करें।
3. Be Prepared [पहले से तैयारी कर लें]
” If you are failed to prepare, you are preparing to fail.”
“अगर आप तैयारी करने में Fail हो रहें है, तो आप Fail होने की तैयारी कर रहे है।“
इसलिए हर काम की तैयारी कर लेनी चाहिए कि वह काम कैसे होगा, किन–किन चीजों की जरूरत लगेंगी या कौन-कौन सी परिस्थितियाँ आ सकती है, और उनके आने पर क्या करना है। आपको सारी तैयारी कर के रखनी होगी।
"Preparation is the key to success."
4. Always work as per the Plan [काम के निर्धारित समय मे पुरे मन से काम करें]
"When you play - play hard, when you work - don't play at all."
यह हमेंशा याद रखें कि आप जो कुछ भी कर रहें है वह अपने आप के लिए कर रहे है, उसमे की गई Cheating खुद से Cheating होंगी। क्योकि ज़्यादातर लोग कोई काम अकेले में वैसे नहीं करते हैं जैसा किसी Supervision के Under में होने पर करते हैं, इसलिए अपने काम को पूरा समय दे और लगातार दें। ये आपका बिजनेस है और आप ही इसके बॉस हैं।
"You are your own boss, don’t cheat your boss."
5. Always work correctly and properly [अपने सभी काम सही ढंग और सही तरह से करें]
अपने कार्य की या Planning की हर दिशा में सही तरीके से काम करें। जिस तरह से एक बड़े से बड़ा जहाज़ भी एक छोटे से छेद के कारण डूब जाता है उसी तरह से हमारी कोई भी छोटी सी गलती हमारे पुरे बने बनाए काम को बिगाड़ सकती है। इसलिए हमारी की गई Planning (तैयारी) का कोई भी ऐसा पहलु नहीं होना चाहिए, जिसको हम सही से ना करें। अगर किसी काम में हम कमजोर है तो किसी की मदद ले, नहीं तो बहुत से Failure लोगों की तरह हमें भी कहना पड़ेगा कि सब ठीक था, बस एक छोटी सी कमी रह गई” या ”एक छोटी सी गलती हो गई और सब ख़राब हो गया।” इसलिए अपने सभी काम सही ढंग और सही तरह से करें।
6. Protect your Attitude [अपने Attitude को सुरक्षित रखें]
अपने Attitude को हमेशा सुरक्षित रखें और तैयार रहे कि बहुत सारे लोग आपको Demotivate करेंगे। उनकी बातो को एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल दे, लोगो को कहने दे, आप अपना काम करते रहे और मन में सफल होने की छवि या सपने देखें क्योंकि किसी ने कहा है ” सपनें वह नहीं जो सोते हुए देखें जाते है बल्कि सपने वह है जो आपको सोने नहीं देते।”
7. Know what is your goal and what are you doing [अपना लक्ष्य याद रखे और देखें कि क्या आप उसके लिए काम कर रहे है]
कई बार ऐसा होता है कि जब हम कोई काम शुरू करते है तो हम बड़े उत्साहित होते हैं लेकिन कुछ समय के बाद हमारा उत्साह उस लक्ष्य के प्रति कम हो जाता है, इसलिए अपने लक्ष्य को अपनी एक डायरी में लिख ले और उस लक्ष्य को दिन में एक बार जरूर पढ़े और सोचें कि क्या उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जो करना चाहिए वह आप कर रहे है, और उसी उत्साह के साथ कर रहे हैं जो काम शुरू करते समय था? इसका जवाब हमेशा 'हाँ' में होना चाहिए।
8. Take Control [अपने आप पर Control रखें]
सफल होने के लिए अपने आप पर पूरा Control रखना भी जरुरी है। कई सारे लोगों का जब थोड़ा सा भी काम बिगड़ जाता है तो वह ग़ुस्से या हड़बड़ाहट में उसे और बिगाड़ देते है और उसके बारे में Negative सोचना शुरू कर देते है, ऐसे समय में अपने दिमाग़ को शांत रखें और काम को सुधारने की कोशिश करें या फिर उस Field के किसी सफल व्यक्ति की सलाह ले और देखें की आपसे क्या गलत हो रहा है क्योंके "Your future is in your hand."
एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।
.............................
यदि आप भी Vestige बिजनेस को अपना कर सफलता की पहचान बनना चाहते हैं तो हमारी टीम को जॉइन कीजिए और अपने सपनों को पूरा होते हुए देखिए।
.............................
एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।
तो देर क्या करना?
तुरंत हमसे संपर्क कीजिए और अपने सपनो को सच होते हुवे देखिये.
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
अहमद - 8580120206
यदि आपने अभी तक वेस्टिज ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....
और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के
रेफरल कोड : REF390F8B9 या अप लाइन आईडी : 59832505
और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-
- 1. Name (नाम)
- 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
- 3. Email ID (इमेल आइ डी)
- 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
- 5. Address (पुरा पता)
- 6. Aadhar card - Both Side (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)
रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।