Vestige से जुड़ने के मेरे 10 कारण
वेस्टिज ही क्यों ?
वेस्टिज ही क्यों ?
1. पैसे की आजादी
पैसे की आजादी का एक उदाहरण - एक आदमी अपने परिवार के साथ कपड़े की दुकान में गया और कपड़े निकलवाए, ये वाला निकालो, वो वाला निकालो। तभी उसकी बेटी बोली कि पापा वो लहंगा अच्छा लग रहा है, तो वो भी निकलवा लिया। बेटा बोला कि वो वाला कोट अच्छा लग रहा है तो वो भी निकलवा लिया। और फिर दुकानदार से बोला की सबका बिल बताओ। ये है पैसे की आजादी।
जबकि हम दुकानों में जाते हैं और बोलते हैं कि शर्ट दिखाओ। तो सबसे पहले हम उसका रेट का टैग देखते हैं और जब उसका दाम देखते हैं कि अपने बजट मे नहीं है तो बोलते हैं कि कोई और दिखाओ।
एक और उदाहरण - एक आदमी पूरे परिवार के साथ कशमीर घुमने जाता है। जब घुमघाम कर अगले दिन वापस आने वाले होते हैं तो उसकी बेटी बोलती है कि पापा मजा नहीं आया, मनाली चलते हैं। और वहीं से तुरंत मनाली का भी प्लान बन जाता है। ये है पैसे की आजादी।
जबकि आज हम कितना भी कमा लें पर महीने के आखरी दिनों में जेब खाली ही रहती है। बच्चे को कोई बीमारी हुई तो कर्ज, बच्चे की एडमिशन कराना हो तो कर्ज, किसी की शादी करानी है तो कर्ज, कोई बड़ा काम करना हो तो कर्ज - बस कर्ज, कर्ज और कर्ज। Vestige हमें उसी कर्ज से छुटकारा दिला सकता है।
पैसे की आजादी का मतलब यही है कि - अपने या अपने अपनों के सपनों को पूरा करने के लिए आपको पैसे की कोई दिक्कत नहीं होना। Vestige हमें वही पैसे की आजादी देता है और बदले में हमें सिर्फ अपना फालतू समय देना है। वो समय जो हम घर में सो कर, टीवी देखकर, इधर-उधर बेकार की बातें कर के बर्बाद करते हैं। इस समय का सदुपयोग करके हम पा सकते हैं पैसे की आजादी। Vestige हमसे कुछ नहीं माँग रहा है। उसे चाहिए तो बस हमारे 3-4 साल के फालतू समय - जिससे हमारी तीन पीढ़ियों के लाईफ को सुरक्षित होने की गारंटी हो जाएगी।
Vestige की बात छोड़ भी दें, तब भी आज हम ऐसा क्या कर रहे हैं, जिससे हमें अगले दो-तीन सालों में ये पैसे की आजादी मिल सके? जो हम आज कर रहे हैं, वही करते रहे तो आगे भविष्य में भी हमें वही मिलेगा जो आज मिल रहा है। Vestige हमें एक प्लेटफार्म दे रहा है, एक मौका दे रहा है अपने जीवन को बदलने का।
और इसके लिए हमें सिर्फ क्या करना है? सिर्फ हमें अपना दुकान बदलना है और अपने समय का सदुपयोग करके वेस्टीज के बारे में लोगों को बताना है।
और इसके लिए हमें सिर्फ क्या करना है? सिर्फ हमें अपना दुकान बदलना है और अपने समय का सदुपयोग करके वेस्टीज के बारे में लोगों को बताना है।
2. समय की आजादी
इस सिस्टम में अभी अपने फालतू के समय देकर हम पा सकते हैं - समय की आजादी। तीन से पाँच साल काम करके आप एक लेवल प्राप्त कर लेंगे, उसके बाद आपके नीचे अपने आप ही काम होता जाएगा। फिर आप काम करें या ना करें - पैसा आता रहेगा और आपके पास पूरा समय होगा उस पैसे के मजे लेने के लिए।
आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो वहां पर आपको सप्ताह में 6 दिन 8-10 घंटे देने होते हैं लेकिन अगर आपने वेस्टीज में 3 से 5 साल लगातार काम कर लिया और आपने एक लेवल प्राप्त कर लिया फिर आपको पूरी ज़िंदगी काम करने की जरूरत नहीं है, आपका काम आपके नेटवर्क से होता रहेगा और आपको पैसा आता रहेगा और आप अपने पूरे समय टीवी देखते रहिए घूमते रहिए या जो मर्जी करे करते रहिए।
आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो वहां पर आपको सप्ताह में 6 दिन 8-10 घंटे देने होते हैं लेकिन अगर आपने वेस्टीज में 3 से 5 साल लगातार काम कर लिया और आपने एक लेवल प्राप्त कर लिया फिर आपको पूरी ज़िंदगी काम करने की जरूरत नहीं है, आपका काम आपके नेटवर्क से होता रहेगा और आपको पैसा आता रहेगा और आप अपने पूरे समय टीवी देखते रहिए घूमते रहिए या जो मर्जी करे करते रहिए।
3. पारिवारिक सुरक्षा
Vestige में बीस से ज्यादा ऐसे उदाहरण हैं, जिसमें लोग तो इस दुनिया से चले जाते हैं पर जाने से पहले ऐसे काम कर जाते हैं जिससे उनके जाने के बाद भी उनका परिवार आज पैसे के लिए किसी के आगे मुहताज नहीं है और उन्हें किसी बात की कोई कमी नहीं है। Vestige देता है उनके परिवार को पैसा, हर महीने वो भी हजारों मे नहीं लाखो में। और ये एक दो महीनो के लिए नहीं, एक दो साल के लिए भी नहीं, Vestige ये ज़िम्मेदारी तीन पिढ़ियों तक के लिए लेता है।
दिवंगत सुदर्शन मोहन्ती जी आज हमारे बीच नहीं है। जब उनका देहान्त हुआ था तो उनका इनकम लगभग 12 लाख महीना था। अभी पिछला पेआउट जो उनके परिवार को गया है, वो बीस लाख से भी ज्यादा का था। ये है असली पारिवारिक सुरक्षा। जो आपके होते हुए भी पैसे की आजादी देता है और आपके जाने के बाद भी।
ज्यादातर लोग इसके लिए इन्शुरेंस/जीवन बीमा कराते हैं और सालों तक इसकी किस्त भरते रहते हैं। इसके बदले मे क्या मिलता है? बस एक बार एक Fixed रकम और ये हम सभी जानते हैं कि जमा पैसा तो आखिरकार खत्म हो ही जाता है। उसके बाद क्या? जबकि Vestige आपकी टीम से होने वाली Income को हर माह आपके या आपके Dependent के खाते भेज देती है......तीन पीढ़ियों तक हर महीने ये पैसा मिलता ही रहता है। अब आप खुद ही निर्णय लीजिए कि Vestige अच्छा है या कोई इन्शुरेंस कराना?
यदि आपको दिवंगत सुदर्शन मोहन्ती जी के बारे मे और अधिक जानना हो तो आप गूगल पर सर्च करके देखिये (Sudarshan Mohanti Vestige) या फिर यहाँ क्लिक करें (Please Click Here)।
ज्यादातर लोग इसके लिए इन्शुरेंस/जीवन बीमा कराते हैं और सालों तक इसकी किस्त भरते रहते हैं। इसके बदले मे क्या मिलता है? बस एक बार एक Fixed रकम और ये हम सभी जानते हैं कि जमा पैसा तो आखिरकार खत्म हो ही जाता है। उसके बाद क्या? जबकि Vestige आपकी टीम से होने वाली Income को हर माह आपके या आपके Dependent के खाते भेज देती है......तीन पीढ़ियों तक हर महीने ये पैसा मिलता ही रहता है। अब आप खुद ही निर्णय लीजिए कि Vestige अच्छा है या कोई इन्शुरेंस कराना?
यदि आपको दिवंगत सुदर्शन मोहन्ती जी के बारे मे और अधिक जानना हो तो आप गूगल पर सर्च करके देखिये (Sudarshan Mohanti Vestige) या फिर यहाँ क्लिक करें (Please Click Here)।
4. खुद की एक अलग पहचान
आज हमें कितने लोग जानते हैं? 20, 30 या फिर 50-60 लोग.....बस। Vestige आपको अपनी पहचान बनाने का मौका देता है। जब आप एक लेवल को प्राप्त कर लेते हैं तो वेस्टिज ऑफिस में पचासों लोगों के सामने आपके लिए ताली बजाई जाती है, आपको एक पहचान मिलती है। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा आपको आपका पूरा शहर/गाँव तो क्या, आपको पूरा भारत आपके नाम से और आपके चेहरे से पहचानेगा। Vestige आपको अपनी पहचान बनाने का यह मौका दे रहा है।
5. नए-नए दोस्त बनाना
Vestige में जूड़कर सबसे पहले आप अपने जानने वाले दोस्तों को जोड़ते हैं, फिर उनके और दोस्त आपकी टीम में आते हैं, फिर उनके दोस्त और फिर उनके दोस्त। उन सभी के आप ही लीडर होते हैं। सब आपके बताए अनुसार काम करते हैं, सब आपकी बात मानते हैं। आपको नए-नए लोगों से मिलकर उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा। उनके दुःख-सुख में आप शामिल रहेंगे और वो सब आपके दुःख-सुख में शामिल रहेंगे। आधी रात को भी जब आपके अपने साथ नहीं देंगे, तब भी वेस्टिज के आपके टीम से कोई आपके साथ जरूर खड़ा होगा।
6. मान-सम्मान और शोहरत
आज आपके दोस्त-याद, पड़ोसी, खानदान वाले आपको पूछ भी नहीं रहे हैं, वहीं लोग तीन साल बाद जब आप Vestige में जूड़कर कामयाब हो जाएंगे, तो सबसे पहले वो ही लोग आपको पूछेंगे। किसी भी मामले में सबसे पहले आपकी ही राय ली जाएगी। क्योंकि बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रूपैया। कामयाब लोगों को दुनिया पूछती है।
7. विदेश में घुमना - बिल्कुल मुफ्त में - साल में दो-दो बार
Vestige आपको साल में दो बार विदेश यात्रा पर भेजती है, वो भी अपने खर्चे पर। दुनिया में कितने ही लोग हैं, जो सिर्फ हवाई जहाज को देखते हैं पर कभी उस पर बैठ भी नहीं पाते हैं और दुनिया से चले जाते हैं। लोग पूरी जिंदगी काम करके भी विदेश यात्रा नहीं कर पाता और यहाँ Vestige आपको अपने खर्चे पर साल में दो-दो बार विदेश भेजती है। आपको एक रूपये भी नहीं देने होते हैं। सिर्फ एक बार या दो बार या चार बार नहीं। पूरी जिंदगी आपको विदेश यात्रा कराएगी Vestige।
8. समाज सेवा का साधन
आज हम 1000-2000 के लिए सोचते हैं, पर Vestige में कामयाब होने के बाद आपको पैसे की आजादी मिलेगी और फिर किसी भी जरूरतमंद की मदद करने के लिए आपको सोचना नहीं होगा। उस समय आप अपने लिए नहीं दूसरों के लिए जीएंगे। Vestige आपको पैसे की वो ताकत देती है कि आप दूसरों के लिए, समाज के लिए कुछ सोच और कर सकें। आप माँगने वाले नहीं बल्कि देने वाले बन जाएंगे। आप किसी की भी कैसी भी मदद कर सकने में सक्षम होंगे।
9. समय से पहले रिटायर होना
आज हम कोई भी नौकरी या व्यवसाय करते हैं तो फिर हमें पूरे जीवन (कम से कम 60 साल की उम्र तक) काम करते रहना होगा। जबकि Vestige में आप तीन से पाँच साल तक अपने फालतू के समय लगाकर काम कर लेते हैं तो फिर आपको पूरे जीवन उस फालतू के समय के द्वारा जो इनकम मिलेगी, उसका उपभोग करना है। वो इनकम सैकड़ों और हजारों में नहीं बल्कि लाखों में होगी।
10. स्वस्थ जीवन
Vestige से जूड़ कर आप जब वेस्टिज के इतने अच्छे-अच्छे अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे, तो आप हमेंशा स्वस्थ रहेंगे और आप जीवन की एक लम्बी पारी खेलेंगे।
.............................
इन दस कारणों में से आपको यदि एक कारण भी समझ में आ जाता है, तो फिर बिना देर किए हमसे जूड़ जाईए और अपने सपनों को पूरा होते हुए देखिए।
.............................
एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।
एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।
तो देर क्या करना?
तुरंत हमसे संपर्क कीजिए और अपने सपनो को सच होते हुवे देखिये.
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
अहमद - 8580120206
यदि आपने अभी तक वेस्टिज ज्वाइन नहीं किया है तो वेस्टीज के सिस्टम में अपना फ्री रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले प्ले स्टोर से वेस्टीज की एप्पलीकेशन डाउनलोड करें....
और फिर.... साइनअप पर क्लिक कर के
रेफरल कोड : REF390F8B9 या अप लाइन आईडी : 59832505
और अन्य डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन करने में यदि कोई दिक्कत आ रहा हो तो आप मुझे व्हाट्सएप्प (8580120206) पर ये जानकारी दें.... ताकि मैं आपकी आईडी जेनेरेट कर सकूँ :-
- 1. Name (नाम)
- 2. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
- 3. Email ID (इमेल आइ डी)
- 4. Date of Birth (जन्म कीं तारीख)
- 5. Address (पुरा पता)
- 6. Aadhar card - Both Side (आधार कार्ड का फोटो - दोनों तरफ का)
रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको SMS के माध्यम से आएगा।